ETV Bharat / state

संघ लोक सेवा आयोग ने डीपीसी में दी मंजूरी, 23 अधिकारी बनेंगे आईएएस - up personnel department

संघ लोक सेवा आयोग की बैठक में 23 पीसीएस अधिकारियों के प्रमोशन को मंजूरी दी गई. संघ लोक सेवा आयोग के चेयरमैन मनोज सोनी की अध्यक्षता में मुख्य सचिव कार्यालय में डीपीसी की बैठक में पीसीएस अधिकारियों के प्रमोशन को मंजूरी दी गई.

संघ लोक सेवा आयोग
संघ लोक सेवा आयोग
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 8:27 AM IST

Updated : Oct 8, 2022, 9:16 AM IST

लखनऊ: संघ लोक सेवा आयोग की हुई बैठक में 23 पीसीएस अधिकारियों के प्रमोशन को मंजूरी दी गई है. अब इन 23 पीसीएस अधिकारियों के आईएएस में प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है. संघ लोक सेवा आयोग के चेयरमैन मनोज सोनी की अध्यक्षता में मुख्य सचिव कार्यालय में डीपीसी की बैठक में पीसीएस अधिकारियों के प्रमोशन को मंजूरी दी गई. बैठक में चीफ सेक्रेटरी दुर्गाशंकर मिश्रा, नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी सहित कई अन्य प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे.

इन अफसरों के प्रमोशन की पत्रावली नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से केंद्र सरकार के डीओपीटी को भेजी जाएगी. इसके बाद पीसीएस से आईएएस बनने की नोटिफिकेशन जारी की जाएगी. जिन अफसरों का प्रमोशन करने को मंजूरी दी गई है उनमें वर्ष 2000 बैच के PCS व सीएम कार्यालय में तैनात आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, राजेश कुमार प्रजापति (CDO बस्ती)
कामता प्रसाद सिंह (विशेष सचिव PWD), रमेश चंद्रा (एडिशनल कमीश्नर मिर्जापुर), राम सहाय यादव (विशेष सचिव APC), अतुल सिंह (विशेष सचिव खाद्य एवं रसद), राम सिंह वर्मा (CGM UPSRTC), मंजूलता (अपर आयुक्त, आगरा मंडल) शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: राज्यसभा सांसद संजय सिंह का भाजपा पर कटाक्ष, नगरपालिका भ्रष्टाचार और धन उगाही का सेंटर

इसी तरह 2002 बैच के अधिकारियों में अलका वर्मा (विशेष सचिव आवास), सन्तोष कुमार (विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा), सुनील कुमार सिंह (विशेष सचिव आवास), चित्रलेखा सिंह (AIG कारागार), सतीश पाल (अपर राज्य संपत्ति अधिकारी), मदन सिंह गबरायल (विशेष सचिव नियुक्ति) की डीपीएस हुई है. इसके अलावा 2004 बैच के अफसरों में विपिन कुमार मिश्रा (ADM प्रशासन लखनऊ), रेखा एस चौहान (कुलसचिव KGMU), अनिल कुमार सिंह प्रथम (CDO लखीमपुर खीरी) व रीना सिंह (स्टाफ अधिकारी, अध्यक्ष राजस्व परिषद लखनऊ) के प्रमोशन को मंजूरी दी गई है. जबकि, सात अधिकारियों की कई मामलों को लेकर अभियोजन जांच चल रही है, उन्हें सशर्त पदोन्नति दी गई है. जब जांच रिपोर्ट सामने आएगी उसी अनुसार पदोन्नति का निर्णय लिया जाएगा. इन अधिकारियों में हरीश चंद्र, अंजू लता कटियार, प्रभुनाथ और भीष्म लाल वर्मा सहित सात अधिकारी शामिल हैं.

लखनऊ: संघ लोक सेवा आयोग की हुई बैठक में 23 पीसीएस अधिकारियों के प्रमोशन को मंजूरी दी गई है. अब इन 23 पीसीएस अधिकारियों के आईएएस में प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है. संघ लोक सेवा आयोग के चेयरमैन मनोज सोनी की अध्यक्षता में मुख्य सचिव कार्यालय में डीपीसी की बैठक में पीसीएस अधिकारियों के प्रमोशन को मंजूरी दी गई. बैठक में चीफ सेक्रेटरी दुर्गाशंकर मिश्रा, नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी सहित कई अन्य प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे.

इन अफसरों के प्रमोशन की पत्रावली नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से केंद्र सरकार के डीओपीटी को भेजी जाएगी. इसके बाद पीसीएस से आईएएस बनने की नोटिफिकेशन जारी की जाएगी. जिन अफसरों का प्रमोशन करने को मंजूरी दी गई है उनमें वर्ष 2000 बैच के PCS व सीएम कार्यालय में तैनात आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, राजेश कुमार प्रजापति (CDO बस्ती)
कामता प्रसाद सिंह (विशेष सचिव PWD), रमेश चंद्रा (एडिशनल कमीश्नर मिर्जापुर), राम सहाय यादव (विशेष सचिव APC), अतुल सिंह (विशेष सचिव खाद्य एवं रसद), राम सिंह वर्मा (CGM UPSRTC), मंजूलता (अपर आयुक्त, आगरा मंडल) शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: राज्यसभा सांसद संजय सिंह का भाजपा पर कटाक्ष, नगरपालिका भ्रष्टाचार और धन उगाही का सेंटर

इसी तरह 2002 बैच के अधिकारियों में अलका वर्मा (विशेष सचिव आवास), सन्तोष कुमार (विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा), सुनील कुमार सिंह (विशेष सचिव आवास), चित्रलेखा सिंह (AIG कारागार), सतीश पाल (अपर राज्य संपत्ति अधिकारी), मदन सिंह गबरायल (विशेष सचिव नियुक्ति) की डीपीएस हुई है. इसके अलावा 2004 बैच के अफसरों में विपिन कुमार मिश्रा (ADM प्रशासन लखनऊ), रेखा एस चौहान (कुलसचिव KGMU), अनिल कुमार सिंह प्रथम (CDO लखीमपुर खीरी) व रीना सिंह (स्टाफ अधिकारी, अध्यक्ष राजस्व परिषद लखनऊ) के प्रमोशन को मंजूरी दी गई है. जबकि, सात अधिकारियों की कई मामलों को लेकर अभियोजन जांच चल रही है, उन्हें सशर्त पदोन्नति दी गई है. जब जांच रिपोर्ट सामने आएगी उसी अनुसार पदोन्नति का निर्णय लिया जाएगा. इन अधिकारियों में हरीश चंद्र, अंजू लता कटियार, प्रभुनाथ और भीष्म लाल वर्मा सहित सात अधिकारी शामिल हैं.

Last Updated : Oct 8, 2022, 9:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.