ETV Bharat / state

क्रिसमस और नए साल पर 11 बजे तक शराब की दुकानें खोलने का आदेश वापस ले आबकारी विभाग: केंद्रीय राज्यमंत्री

लखनऊ में केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर (Union Minister of State Kaushal Kishore in Lucknow) ने रविवार को कहा कि आबकारी विभाग क्रिसमस और नए साल पर 11 बजे तक शराब की दुकानें खोलने का आदेश वापस ले.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 25, 2023, 7:39 AM IST

लखनऊ: क्रिसमस और नए साल की पूर्व संध्या पर शराब की दुकानों को आबकारी विभाग ने एक घंटे अधिक खोलने की छूट दी गयी है. सुबह 10 बजे से देशी-विदेशी शराब और बीयर की दुकानों को खोलकर रात 11 बजे तक बंद करने का आदेश पर केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर (Union Minister of State Kaushal Kishore in Lucknow) ने कहा कि होली और दीवाली में एक दिन पहले दुकानें बंद होती हैं. अभी आबकारी विभाग का आदेश आया है कि क्रिसमस और 31 दिसम्बर को रात 11 बजे तक शराब की दुकानें खुलेंगी. पहले 10 बजे तक दुकानें खुलती थीं. आबकारी विभाग को 11 बजे तक शराब की दुकान खोलने का आदेश नहीं देना चाहिए था. यह आदेश वापस होना चाहिए. हमें लोगों की जिंदगी को बचाना है. अगर देश को नशा मुक्त बनाना है, तो आदेश वापस होना चाहिए.

यूपी में शराब की दुकानों का बढ़ा समय: उत्तर प्रदेश में क्रिसमस और नए साल के मौके पर शराब पीने वालों को एक घंटे अधिक समय तक खरीदारी करने का मौका दिया गया है. क्रिसमस और नए साल के जश्न में देर रात तक जाम छलकाया जा सकेगा. फुटकर दुकानों पर देशी, विदेशी शराब और बीयर की बिक्री देर रात तक बिक्री होगी. देशी, विदेशी शराब और बीयर की सभी दुकानें 11 बजे रात तक खुले रहेंगी. क्रिसमस के मौके पर भी रात 11 बजे तक शराब की खरीदारी हो सकेगी.

आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी. की तरफ से जिलाधिकारियों और लाइसेंस धारकों को आदेश जारी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि क्रिसमस के उत्सव और नए वर्ष की पूर्व संध्या पर सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक फुटकर दुकानों से देशी, विदेशी शराब और बीयर के बेचे जाने की इजाजत दी गई है. केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर (Union MoS Kaushal Kishore on Liquor Sale) ने आबकारी विभाग से यह आदेश वापस लेने के किए कहा है. उन्होंने कहा कि होली और दीवाली में एक दिन पहले दुकानें बंद होती हैं. अभी आबकारी विभाग का आदेश आया है कि क्रिसमस और 31 दिसम्बर को रात 11 बजे तक शराब की दुकानें खुलेंगी.

यूपी में रात 11 बजे तक शराब की बिक्री पर केंद्रीयराज्यमंत्री कौशल किशोर ने कहा कि पहले 10 बजे तक दुकानें खुलती थीं. उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग को 11 बजे तक शराब की दुकान खोलने का आदेश नहीं देना चाहिए था. यह आदेश वापस लिया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 12 अगस्त को कहा था कि यूपी को नशा मुक्त प्रदेश बनाएंगे. देश को विकसित बनाने के लिए नशे पर प्रतिबंध लगाना होगा. मंत्री कौशल किशोर ने नशे के खिलाफ अभियान में लोगों से सहयोग मांगा है. रविवार को उन्होंने कहा कि नशे की साजिश युवाओं को घेरे हुए है. नौजवानों को नशे में ढकेला जा रहा है. नशा विवेक, रिश्ते और भावनाओं को खत्म कर देता है.

क्रिसमस और नए साल की पूर्व संध्या पर शराब की दुकानों को 30 और 31 दिसंबर को 11 बजे तक खोलने के आदेश पर अप्पति जताते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने आबकारी विभाग से यह आदेश वापस लेने के किए कहा है. उन्होंने कहा देश को विकसित बनाने के लिए नशे पर प्रतिबंध लगाना होगा.

ये भी पढ़ें- प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मार्च तक अयोध्या हाउसफुल, एक लाख से ऊपर पहुंचा होटल का किराया, काशी का भी ऐसा ही हाल

लखनऊ: क्रिसमस और नए साल की पूर्व संध्या पर शराब की दुकानों को आबकारी विभाग ने एक घंटे अधिक खोलने की छूट दी गयी है. सुबह 10 बजे से देशी-विदेशी शराब और बीयर की दुकानों को खोलकर रात 11 बजे तक बंद करने का आदेश पर केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर (Union Minister of State Kaushal Kishore in Lucknow) ने कहा कि होली और दीवाली में एक दिन पहले दुकानें बंद होती हैं. अभी आबकारी विभाग का आदेश आया है कि क्रिसमस और 31 दिसम्बर को रात 11 बजे तक शराब की दुकानें खुलेंगी. पहले 10 बजे तक दुकानें खुलती थीं. आबकारी विभाग को 11 बजे तक शराब की दुकान खोलने का आदेश नहीं देना चाहिए था. यह आदेश वापस होना चाहिए. हमें लोगों की जिंदगी को बचाना है. अगर देश को नशा मुक्त बनाना है, तो आदेश वापस होना चाहिए.

यूपी में शराब की दुकानों का बढ़ा समय: उत्तर प्रदेश में क्रिसमस और नए साल के मौके पर शराब पीने वालों को एक घंटे अधिक समय तक खरीदारी करने का मौका दिया गया है. क्रिसमस और नए साल के जश्न में देर रात तक जाम छलकाया जा सकेगा. फुटकर दुकानों पर देशी, विदेशी शराब और बीयर की बिक्री देर रात तक बिक्री होगी. देशी, विदेशी शराब और बीयर की सभी दुकानें 11 बजे रात तक खुले रहेंगी. क्रिसमस के मौके पर भी रात 11 बजे तक शराब की खरीदारी हो सकेगी.

आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी. की तरफ से जिलाधिकारियों और लाइसेंस धारकों को आदेश जारी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि क्रिसमस के उत्सव और नए वर्ष की पूर्व संध्या पर सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक फुटकर दुकानों से देशी, विदेशी शराब और बीयर के बेचे जाने की इजाजत दी गई है. केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर (Union MoS Kaushal Kishore on Liquor Sale) ने आबकारी विभाग से यह आदेश वापस लेने के किए कहा है. उन्होंने कहा कि होली और दीवाली में एक दिन पहले दुकानें बंद होती हैं. अभी आबकारी विभाग का आदेश आया है कि क्रिसमस और 31 दिसम्बर को रात 11 बजे तक शराब की दुकानें खुलेंगी.

यूपी में रात 11 बजे तक शराब की बिक्री पर केंद्रीयराज्यमंत्री कौशल किशोर ने कहा कि पहले 10 बजे तक दुकानें खुलती थीं. उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग को 11 बजे तक शराब की दुकान खोलने का आदेश नहीं देना चाहिए था. यह आदेश वापस लिया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 12 अगस्त को कहा था कि यूपी को नशा मुक्त प्रदेश बनाएंगे. देश को विकसित बनाने के लिए नशे पर प्रतिबंध लगाना होगा. मंत्री कौशल किशोर ने नशे के खिलाफ अभियान में लोगों से सहयोग मांगा है. रविवार को उन्होंने कहा कि नशे की साजिश युवाओं को घेरे हुए है. नौजवानों को नशे में ढकेला जा रहा है. नशा विवेक, रिश्ते और भावनाओं को खत्म कर देता है.

क्रिसमस और नए साल की पूर्व संध्या पर शराब की दुकानों को 30 और 31 दिसंबर को 11 बजे तक खोलने के आदेश पर अप्पति जताते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने आबकारी विभाग से यह आदेश वापस लेने के किए कहा है. उन्होंने कहा देश को विकसित बनाने के लिए नशे पर प्रतिबंध लगाना होगा.

ये भी पढ़ें- प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मार्च तक अयोध्या हाउसफुल, एक लाख से ऊपर पहुंचा होटल का किराया, काशी का भी ऐसा ही हाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.