लखनऊः केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के अधिकारियों और कर्मचारियों को विशिष्ट सेवा रिकॉर्ड के लिए राष्ट्रपति प्रशंसा प्रमाण पत्र एवं पदक प्रदान करने के लिए अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में केद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) मुख्य अतिथि और और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी विशिष्ट अतिथि रहे.
इस मौके पर केद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बीते एक साल में आईटीआर (ITR) काफी बढ़ा है. पूर्वी यूपी से 21.83 लाख आईटीआर फ़ाइल हुए हैं जबकि इससे पहले 2016 में ये संख्या 4 लाख से नीचे थी. उन्होंने कहाकि डायरेक्ट टैक्स (direct tax) ज्यादा आने से विकास कार्यों में तेजी आई है. कहा कि यूपी में करदाताओं की संख्या बढ़ी है जो अच्छी बात है. उन्होंने योगी सरकार के कामकाज की तारीफ भी की.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पुरस्कार विजेताओं को उनकी विशिष्ट सेवा के लिए बधाई दी और सीबीआईसी के अधिकारियों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की. उन्होंने कोविड -19 महामारी के दौरान त्वरित कस्टम्स क्लीयरेंस सुविधा के लिए सीमा शुल्क अधिकारियों के अच्छे काम की प्रशंसा की. उन्होंने कोविड -19 के दौरान सीमा शुल्क के उत्कृष्ट प्रदर्शन को पहचानने के लिए 26 जनवरी 2022 को राष्ट्रपति पुरस्कार विजेताओं के साथ एक बार विशेष 'कोरोना रिस्पांस अवार्ड' की इच्छा जताई।
उन्होंने कहा कि मासिक जीएसटी (GST) संग्रह आर्थिक विकास का बैरोमीटर बन गया है और विकास पथ पर तेजी से बने रहने के लिए आगामी वक्त में निरंतर जीएसटी संग्रह बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया.
उन्होंने कोविड महामारी के दौरान घर से काम करने वाले सीबीआईसी अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि ग्रुप ए के अधिकारियों को पहले से ही लैपटॉप दिए गए हैं उसी तर्ज पर वित्त मंत्री ने घोषणा की कि सीबीआईसी के सभी ग्रुप बी अधिकारियों को लैपटॉप, टैबलेट भी दिए जाने चाहिए जिससे उनके प्रदर्शन में और भी सुधार हो सके. इस संबंध में वित्त मंत्री ने बताया कि ग्रुप बी अधिकारियों के लिए 9200 लैपटॉप स्वीकृत किए गए हैं.
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि सीबीआईसी ने जीएसटी के सफल कार्यान्वयन के माध्यम से आर्थिक और कराधान सुधारों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने पुरस्कार विजेताओं और विशेष रूप से उनके परिवार के सदस्यों को बधाई दी जिनके समर्थन के बिना शायद इन अधिकारियों द्वारा इतना विशिष्ट प्रदर्शन संभव नहीं हो पाता.
इस समारोह में सीबीआईसी के 26 अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके "विशिष्ट सेवा रिकॉर्ड" के लिए राष्ट्रपति प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. इन अधिकारियों का चयन संबंधित सेवा क्षेत्र में वर्षों से उनके अनुकरणीय प्रदर्शन के आधार पर किया गया था. चुने गए पुरस्कार विजेताओं में सेवा के सभी संवर्गों के अधिकारी शामिल हैं.
पार्टी मुख्यालय में दिए ये दिशा-निर्देश
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार की देर शाम भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में महिला पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया. इस दौरान महामंत्री संगठन सुनील बंसल भी मौजूद रहे. बैठक में भाजपा के जनाधार को बढ़ाने के लिए चर्चा हुई. निर्मला सीतारमण ने महिला पदाधिकारियों से बताया कि यह जरूरी है कि सरकार जो अच्छे प्रयास महिलाओं के लिए कर रही हैं वह महिलाओं तक पहुंचें. छोटी-छोटी सभाओं के जरिए महिलाओं तक ये प्रयास पहुंचाए जाएं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप