लखनऊः राजधानी से सटे मलिहाबाद क्षेत्र में लॉकडाउन के कारण लोगों के सामने तरह-तरह की समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं. उन समस्याओं के निदान के लिए शासन प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखा.
इसी क्रम में बिजली विभाग भी इस महामारी के दौर में आम जनता की सेवा करने में पीछे नहीं रहा. अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक रात दिन एक कर क्षेत्रवासियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर अपनी सेवा की प्रमाणिकता सिद्ध कर रहे हैं.
इस समय घरों इलेक्ट्रानिक साधन ही सहारा
कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है, जिससे घरों से बाहर निकलना बंद हो गया है. इस स्थिति में लोग अपने घरों पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से मनोरंजन कर रहे हैं. इस दौर में अहम भूमिका बिजली विभाग की है जो उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कर रहा है.
बिजली विभाग 24 घंटे सेवा के लिए तत्तपर
मलिहाबाद उपखंड अधिकारी दुर्गेश जायसवाल और जेई दिनेश चौधरी क्षेत्रवासियों की सेवा में हमेशा तत्पर हैं. उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसलिए वह अपनी टीम के साथ निरंतर पेट्रोलिंग पर तैनात हैं. वहीं जिला गोसेवा प्रभारी उमाकांत ने बिजली विभाग के सभी अधिकारियों की तारीफ करते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की.