ETV Bharat / state

Operation Conviction : ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत अभियुक्तों को कम समय में दिलाई जा रही सजा - डीजीपी विजय कुमार

डीजीपी विजय कुमार के निर्देश पर यूपी में ऑपरेशन कन्विक्शन चलाया जा रहा है. पुलिस ने कई मुकदमों में आरोपियों को सजा दिलाने में सफलता हासिल की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 3:19 PM IST

लखनऊ : यूपी डीजीपी विजय कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत पुलिस ने कम समय में कई मुकदमों में आरोपितों को सजा दिलाने में सफलता हासिल की है. प्रदेश के पांच मुकदमे ऐसे हैं जिनमें एक माह के भीतर सजा दिलाई गई है. डीजीपी यूपी विजय कुमार का कहना है कि 'ऑपरेशन कन्विक्शन की मदद से अपराध पर लगान लगाने का प्रयास किया जा रहा है. प्रदेश में महिला अपराध को कम करने में कामयाबी मिली है.'



यूपी पुलिस जघन्य अपराधों को करने वाले आरोपियों को कम समय में सजा दिलाने के लिए ऑपरेशन कनविक्शन चला रही है. इसके तहत हत्या, अपहरण, रेप, धर्म परिवर्तन, गौकशी, लूट जैसे अपराधों के आरोपियों के खिलाफ प्रभावी पैरवी करके उनको कम से कम दिनों में सजा दिलाने का काम किया जा रहा है. पुलिस महानिदेशक विजय कुमार के निर्देशानुसार यूपी पुलिस लगातार ऑपरेशन कनविक्शन के तहत अपराधियों पर नकेल कस रही है और उनको बहुत ही कम समय में सजा दिलाने का काम कर रही है. उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में कई अभियुक्तों को कम समय में सजा दिलाई है.

ऑपरेशन कनविक्शन के तहत इन्हें दिलाई गई सजा : जनपद गोंडा पुलिस ने प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप न्यायालय द्वारा 302/393 भदावि के अंर्तगत अभियुक्त राकेश उर्फ बबलू को आजीवन कारावास 1 लाख 20 हजार के अर्थदंड से भी दंडित किया गया.


- जनपद औरैया पुलिस ने प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप न्यायालय ने थाना फमफूद पर पंजीकृत धारा 302 भदावि के अंतर्गत अभियुक्त को आजीवन कारावास वा 25 हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई गई.


- जनपद आजमगढ़ पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप न्यायालय ने थाना देवगांव में पंजीकृत अभियोग धारा 302/34 भदावि के अंर्तगत आरोपित को आजीवन कारावास वा 20 हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई गई.


- कमिश्नरेट आगरा के पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप न्यायालय ने थाना फतेहपुर सीकरी पर पंजीकृत अभियोग में धारा 6 पोक्सो एक्ट के अंतर्गत अभियुक्त को 20 साल का कठोर कारावास 80 हजार के अर्थ दंड की सजा सुनाई.


- जनपद फिरोजाबाद में पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप न्यायालय ने थाना मक्खनपुर पर पंजीकृत अभियोग में धारा 363/366 भदावि वा 4 पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत अभियुक्त बच्चा उर्फ जयराम 10 साल का कारावास वा 28 हजार रुपए के अर्थ दंड की सजा सुनाई.


- जनपद मीरजापुर में पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप न्यायालय द्वारा थाना अदलहाट पर अभियोग पंजीकृत में धारा 498ए/304 बी भदावि वा 4 डीपी एक्ट के अंर्तगत अभियुक्तों को 10-10 वर्ष के कारावास व 15/15 हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई गई.


- कमिश्नरेट आगरा में पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप थाना मलपुरा पुलिस टीम की कार्रवाई में 50 हजार रुपए के पुरस्कार घोषित अभियुक्त को गिरफ्तार किया व साथ में 1 अवैध तमंचा 315 बोर मय कारतूस व 1 मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की.


- जनपद फतेहगढ़ में पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप थाना कादरीगेट व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम की कार्यवाही में 25 हजार व 15 हजार रुपए के दो पुरस्कार घोषित अभियुक्त को गिरफ्तार किया. इनके खिलाफ फतेहगढ़ के विभिन्न थानों में अभियोग पंजीकृत हैं.

यह भी पढ़ें :

लखनऊ : यूपी डीजीपी विजय कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत पुलिस ने कम समय में कई मुकदमों में आरोपितों को सजा दिलाने में सफलता हासिल की है. प्रदेश के पांच मुकदमे ऐसे हैं जिनमें एक माह के भीतर सजा दिलाई गई है. डीजीपी यूपी विजय कुमार का कहना है कि 'ऑपरेशन कन्विक्शन की मदद से अपराध पर लगान लगाने का प्रयास किया जा रहा है. प्रदेश में महिला अपराध को कम करने में कामयाबी मिली है.'



यूपी पुलिस जघन्य अपराधों को करने वाले आरोपियों को कम समय में सजा दिलाने के लिए ऑपरेशन कनविक्शन चला रही है. इसके तहत हत्या, अपहरण, रेप, धर्म परिवर्तन, गौकशी, लूट जैसे अपराधों के आरोपियों के खिलाफ प्रभावी पैरवी करके उनको कम से कम दिनों में सजा दिलाने का काम किया जा रहा है. पुलिस महानिदेशक विजय कुमार के निर्देशानुसार यूपी पुलिस लगातार ऑपरेशन कनविक्शन के तहत अपराधियों पर नकेल कस रही है और उनको बहुत ही कम समय में सजा दिलाने का काम कर रही है. उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में कई अभियुक्तों को कम समय में सजा दिलाई है.

ऑपरेशन कनविक्शन के तहत इन्हें दिलाई गई सजा : जनपद गोंडा पुलिस ने प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप न्यायालय द्वारा 302/393 भदावि के अंर्तगत अभियुक्त राकेश उर्फ बबलू को आजीवन कारावास 1 लाख 20 हजार के अर्थदंड से भी दंडित किया गया.


- जनपद औरैया पुलिस ने प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप न्यायालय ने थाना फमफूद पर पंजीकृत धारा 302 भदावि के अंतर्गत अभियुक्त को आजीवन कारावास वा 25 हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई गई.


- जनपद आजमगढ़ पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप न्यायालय ने थाना देवगांव में पंजीकृत अभियोग धारा 302/34 भदावि के अंर्तगत आरोपित को आजीवन कारावास वा 20 हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई गई.


- कमिश्नरेट आगरा के पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप न्यायालय ने थाना फतेहपुर सीकरी पर पंजीकृत अभियोग में धारा 6 पोक्सो एक्ट के अंतर्गत अभियुक्त को 20 साल का कठोर कारावास 80 हजार के अर्थ दंड की सजा सुनाई.


- जनपद फिरोजाबाद में पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप न्यायालय ने थाना मक्खनपुर पर पंजीकृत अभियोग में धारा 363/366 भदावि वा 4 पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत अभियुक्त बच्चा उर्फ जयराम 10 साल का कारावास वा 28 हजार रुपए के अर्थ दंड की सजा सुनाई.


- जनपद मीरजापुर में पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप न्यायालय द्वारा थाना अदलहाट पर अभियोग पंजीकृत में धारा 498ए/304 बी भदावि वा 4 डीपी एक्ट के अंर्तगत अभियुक्तों को 10-10 वर्ष के कारावास व 15/15 हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई गई.


- कमिश्नरेट आगरा में पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप थाना मलपुरा पुलिस टीम की कार्रवाई में 50 हजार रुपए के पुरस्कार घोषित अभियुक्त को गिरफ्तार किया व साथ में 1 अवैध तमंचा 315 बोर मय कारतूस व 1 मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की.


- जनपद फतेहगढ़ में पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप थाना कादरीगेट व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम की कार्यवाही में 25 हजार व 15 हजार रुपए के दो पुरस्कार घोषित अभियुक्त को गिरफ्तार किया. इनके खिलाफ फतेहगढ़ के विभिन्न थानों में अभियोग पंजीकृत हैं.

यह भी पढ़ें :
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.