लखनऊ: लखनऊ के मलिहाबाद में बुधवार सुबह करीब 4:30 बजे पुलिस चौकी में एक अनियंत्रित ट्रक जा घुसा. हादसे में ट्रक चालक बुरी तरह जख्मी हो गया. लेकिन गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान चौकी में कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था. मलिहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले पुलिस चौकी मिर्जागंज में बुधवार की सुबह हरदोई की ओर से आ रहा एक ट्रक (यूपी21सीएन9293) अचानक अनियंत्रित होकर चौकी में घुस गया. जिसमें ट्रक चालक बुरी तरह जख्मी हो गया.
लेकिन गनीमत रही कि हादसे के समय वहां कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था. जिसके कारण ही पुलिसकर्मी इस ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए. वहीं, इस हादसे के बाद इलाके में घंटों जाम की स्थिति उत्पन्न होने से राहगीरों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इधर, रात्रि ड्यूटी में लगे सिपाही शानू ने बताया कि सुबह करीब 4:30 बजे यह हादसा हुआ.
इसे भी पढ़ें - वाराणसी में गंगा में स्नान के दौरान दो छात्र डूबे
आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई. पुलिसकर्मी ने बताया कि हादसे के दौरान वो अपने तीन अन्य पुलिसकर्मी साथियों के साथ चाय पीने के लिए बाहर गया था. यही कारण था कि वो लोग बच गए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप