लखनऊ: राजधानी में 7 जून को हुए पबजी हत्याकांड का कारण पबजी था ही नहीं. सीडब्ल्यूसी की पूछताछ में आरोपी नाबालिग बेटे ने खुलासा किया है कि मोबाइल गेम तो कहानी में था ही नहीं. उसे तो नफरत उन अंकल से थी जो उसकी इजाजत के बिना ही उसके घर आते थे. उसके मुताबिक उसी अंकल की वजह से मम्मी-पापा की लड़ाई होती थी और उन्ही अंकल की वजह से उसने अपनी मां की हत्या कर दी.
अंकल घर आते थे तो लगती थी गुस्सा
8 जून को बाल सुधार गृह पहुंचे मां की हत्या करने वाले नाबालिग की पहले चरण की काउंसलिंग के बाद सीडब्ल्यूसी ने दूसरे चरण की काउंसलिंग की तो बेटा फुट-फुट कर रोने लगा और हत्याकांड का एक-एक राज खोलने लगा.
सीडब्ल्यूसी ने बताया कि नाबालिग ने काउंसलिंग के दौरान बताया है कि पापा जब आसनसोल (पश्चिम बंगाल) में होते हैं तब मम्मी से मिलने प्रॉपर्टी डीलर वाले अंकल घर आते थे. जब भी वे घर आते तो बहुत गुस्सा आता था और इसकी शिकायत अपने बर्थडे की दिन पापा से की, जिसके बाद मम्मी-पापा में बहुत झगड़ा हुआ. जहां पापा ने मम्मी से बात करना बंद कर दिया तो मम्मी ने मुझे बहुत पीटा था, जिससे मेरे अंदर मम्मी के प्रति गुस्सा भर गया.
डिनर पर आते थे अंकल, थी उनसे नफरत
सीडब्ल्यूसी सदस्य के मुताबिक, बेटे ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर वाले अंकल एक दिन घर पर डिनर पर आए. ये बात मुझे अच्छी नहीं लगी और इसकी जानकारी मैंने पापा को दी और उस रात खाना भी नहीं खाया. अंकल के जाने के बाद मम्मी ने फिर मुझे डांटा और यहां तक खाना-खाने के लिए भी नहीं पूछा, लेकिन मैं पापा के कहने पर शांत रहा.
'पापा बोले मैं होता तो मार देता दोनों को गोली'
पूछताछ में 16 साल के बेटे ने बताया कि पिछले महीने उसने मम्मी के मोबाइल में उनकी व अंकल की कॉल रिकॉर्डिंग सुनी थी. इन सभी रिकॉर्डिंग की जानकारी उसने अपने पापा को दी थी. जिसके बाद पापा ने कहा था कि अगर मैं होता तो पिस्टल उठाकर दोनों को गोली मार देता. फिर मैंने पापा से पूछा कि मैं क्या करूं तो पापा ने कहा कि तुम्हारे मन में जो आए वो करो, लेकिन तब तक मम्मी ने मेरा मोबाइल छीन लिया था.
'पापा को थी सारी जानकारी'
बेटे ने बताया है कि पापा को सब जानकारी थी कि घर में क्या चल रहा है. पापा गुस्सा तो होते थे लेकिन कुछ कर नहीं पा रहे थे. पापा को यह भी पता था कि मैं कुछ भी कर सकता हूं. इसलिए ही मैंने गुस्से में अपनी मम्मी को गोली मार दी और इसकी सूचना पापा को वीडियो कॉल में दी, जिस पर पापा ने अपने सीनियर अंकल से भी वीडियो कॉल में बात करवाई थी. इसके बाद पापा ने हत्याकांड की जानकारी पुलिस को दी.
नाबालिग के पिता नवीन सिंह के पड़ोसी के मुताबिक, हत्या की जानकारी से पहले है नवीन को शक था कि उसके बेटे ने मां साधना की हत्या कर दी है. 7 जून से पहले जब साधना से फोन पर बात नहीं हो रही थी तब नवीन ने उनसे कहा था कि उसे लगता है कि बेटे ने साधना को मार दिया है. यही नहीं उनके मुताबिक, नवीन ने अपने ससुर से भी कहा था कि शायद बेटे ने साधना को मार दिया है.
बेटे की जमानत के लिए परेशान है पिता
यमुनापुरम में रहने वाले नवीन सिंह के करीबी बताते है कि 2 दिन पहले नवीन ने उन्हें फोन पर कहा था कि कोई अच्छा वकील कर बेटे को छुड़वाने के लिए जुगाड़ करें. फिलहाल उन्हें ये जानकर अजीब लग रहा है कि 7 जून को पत्नी साधना की मौत की खबर सुनकर बेटे को कोसने वाले नवीन सिंह बेटे की जमानत के लिए सोच रहे हैं.
रोका-टोका बनी थी हत्या की वजह
पीजीआई इंस्पेक्टर धर्मपाल ने बताया कि अधिकारियों ने 7 जून को पूछताछ के आधार पर जो हत्या का खुलासा किया था. वही एक सत्य है. बेटे को मां की रोक-टोक बिल्कुल पसंद नहीं थी. इसलिए बेटे ने मां की हत्या कर दी. फिलहाल हत्याकांड से जुड़े सभी लोगों की सीडीआर चेक की गई है, जहां कहीं पर भी संदेह नहीं लग रहा है.
इसे भी पढे़ं- PUBG हत्याकांड: हर आती-जाती महिला में साधना को ढूंढ रहा है बेजुबान मैक्स