लखनऊ: प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव जसवंतनगर सीट से समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए पार्टी ने उन्हें बी फॉर्म दे दिया है. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने बरेली जिले की सभी 9 सीटों के लिए प्रत्याशियों को भी सिंबल के लिए बी फॉर्म दे दिए हैं.
जसवंत नगर से 5 बार विधायक रहे अखिलेश यादव के चाचा व प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी के ही झंडे तले इसी सीट से इस बार भी चुनाव लड़ेंगे. सपा ने उन्हें सिंबल दे दिया है. जसवंत नगर शिवपाल यादव की परंपरागत सीट है. इसी सीट से मुलायम सिंह 7 बार विधायक रहे हैं.
इसके अलावा सपा ने दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए बरेली जिले की सभी नौ सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किए हैं. उनमें फरीदपुर (Sc) से विजय पाल सिंह, आंवला से पण्डित आरके शर्मा, बिथरी चैनपुर से अगम मौर्य, बरेली कैंट से सुप्रिया ऐरन, बरेली शहर से राजेश अग्रवाल, भोजीपुरा से सहजिल इस्लाम, बहेड़ी से आताउर रहमान, नवाबगंज से भगवत सरन गंगवार व मीरगंज से सुल्तान बेग शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः यूपी में हर बार बदली गठबंधन की गणित...इस बार लगा ये गुणा-भाग
गौरतलब है कि यूपी में दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 28 जनवरी तक चलेगी. 14 फरवरी को दूसरे चरण के लिए 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप