लखनऊ. पॉक्सो के विशेष जज अरविन्द मिश्र ने छह साल की मासूम बच्ची के साथ दुराचार कर उसकी हत्या करने वाले अभियुक्त मोहम्मद आसिफ खान को मृत्यु की सजा सुनाई है. कोर्ट ने अपने निर्णय में अभियुक्त को फांसी की सजा सुनाई.
कोर्ट ने उसके अपराध को दुर्लभतम से दुर्लभ करार दिया है. अभियुक्त मासूम बच्ची का रिश्ते में मामा लगता था. कोर्ट ने अपने 83 पृष्ठों के फैसले में कहा है कि जिस तरह का अपराध अभियुक्त ने किया है, उसकी सभ्य समाज में कल्पना भी नहीं की जा सकती है. यदि इस अपराध के लिए उसे मृत्यु से कम की सजा से दंडित किया गया तो इसका समाज पर गलत प्रभाव पड़ेगा.
बहस के दौरान सरकारी वकीलों ने दलील दी कि अभियुक्त ने संपूर्ण मानवता को शर्मसार किया है. इसके द्वारा किया गया अपराध सामान्य अपराध नहीं है. उसने रिश्तेदार होने के बावजूद पांच वर्ष नौ माह 29 दिन की मासूम बच्ची के साथ ऐसी घटना की है कि कोई भी संबधों पर विश्वास नहीं करेगा.
पढ़ेंः घर में घुसकर किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास, मामला दर्ज
घटना की एफआईआर 6 अप्रैल 2014 को बच्ची के नाना ने थाना हसनंगज में दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि घटना के एक दिन पहले अपनी नातिन को अपने भांजे आसिफ के साथ आइसक्रीम लेने के लिए पैसे देकर भेजा था. इसके बाद वह गायब हो गई. परिवार के सभी लोग मोहल्ले में उसे ढूंढ रहे थे. रात्रि में करीब दो बजे उनका भांजा आसिफ बच्ची को गोद में लेकर आया. उन्होंने देखा कि बच्ची के दोनों हाथ बंधे थे और हाथ की नसें कटी थीं. आसिफ ने बताया कि उसे बच्ची शाह दोषी बाबा की मजार के पिछले गेट के पास मिली थी.
विवेचना के दौरान इस घृणित अपराध में मोहम्मद आसिफ के नाम का खुलासा हुआ. वह आइसक्रीम दिलाकर बच्ची को अपने घर ले गया और उसके साथ दुराचार किया. उसने सोचा कि बच्ची अपने नाना को सबकुछ बता देगी तो अभियुक्त ने बच्ची के हाथ की नसें काटकर व गरदन पर धारदार हथियार से चोट पहुंचाते हुए उसकी हत्या कर दी. अभियुक्त के पास से एक सफेद रंग का फूल व छींटदार खून लगा कपड़ा, एक शर्ट, एक जीन्स की पैंट, एक चाकू तथा एक जोड़ी चप्पल बरामद हुआ था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप