लखनऊ: रसोई गैस सिलेंडर के दाम में बड़ी वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. उमा शंकर पांडेय ने कहा कि बीजेपी ने जनता को महंगाई की मार से बचाने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने रसोई गैस के सिलेंडर का दाम लगातार बढ़ाया है. मोदी जी जनता से ये पैसे लेकर अपने चंद उद्योगपति दोस्तों की जेब में डाल रहे हैं.
बीजेपी पर हमलावर है कांग्रेस
बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर में 12 फरवरी से करीब 150 रुपये का इजाफा हो गया है. इस पर कांग्रेस बीजेपी सरकार पर हमलावर है. इस मामले पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. उमा शंकर पांडेय ने ईटीवी भारत को प्रतिक्रिया दी.
यह भी पढ़ें- गैस रिसाव से हुई मौत के मामले में जांच कमेटी ने डीएम को सौंपी रिपोर्ट
जनता के विश्वास से खिलवाड़ कर रही बीजेपी
उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा लगातार जनता के विश्वास से खिलवाड़ कर रही है. 2014 में भाजपा देश को महंगाई की मार से बचाने का वादा कर सत्ता में आई थी. उनके वादों पर भरोसा कर जनता ने उन्हें जनादेश दिया, लेकिन 2014 से लेकर अब तक रसोई गैस के सिलेंडर का दाम ढाई गुना बढ़ा दिया गया है.
उद्योगपति दोस्तों की जेब में डाल रहे जनता का पैसा
केंद्र सरकार ने 12 फरवरी को जिस बढ़ोतरी का ऐलान किया है. वह अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है. इससे उन परिवारों के सामने संकट और बड़ा हो जाएगा, जो मजदूरी पेशा हैं और बाजार से एक किलो दो किलो रसोई गैस खरीद कर किसी तरह गुजारा करते हैं. मोदी जी जनता का पैसा अपने कुछ चुनिंदा उद्योगपति दोस्तों को जेब में डाल रहे हैं.