लखनऊः मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती लखनऊ सीबीआई कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचीं. वहीं एक अधिवक्ता के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण उनकी पेशी नहीं हो पाई. इस बीच साध्वी उमा भारती लखनऊ के प्रसिद्ध हनुमान सेतु मंदिर पहुंचीं और करीब आधे घंटे तक पूजा-अर्चना की.
लखनऊ में एक अधिवक्ता के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कोर्ट को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सुनवाई के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती लखनऊ पहुंचीं, लेकिन कोर्ट के बंद होने के चलते सुनवाई नहीं हो पाई.
ऐसी स्थिति में उमा भारती लखनऊ के प्रसिद्ध हनुमान सेतु मंदिर पहुंचीं और वहां पर पूजन-दर्शन किया. उन्होंने मंदिर परिसर में करीब आधे घंटे तक समय व्यतीत किया और पूजा-अर्चना की. सूत्रों के अनुसार उमा भारती लखनऊ में कुछ प्रमुख लोगों से मुलाकात भी कर सकती हैं. इसके अलावा सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में अगली तारीख मिलने पर वे पेशी में उपस्थित होंगी. उमा भारती लखनऊ आने पर वीवीआइपी गेस्ट हाउस में रुकी हुई हैं. उमा भारती के करीबी लोगों का कहना है कि वह अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन भी कर सकती हैं.
लखनऊ की सीबीआई स्पेशल कोर्ट में तारीख मिलने के बाद वे बाबरी विध्वंस मामले में पेश होंगी और सीबीआई के सवालों का जवाब देंगी. उल्लेखनीय है कि अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस मामले में अब तक बीजेपी के नेता विनय कटियार, साध्वी ऋतंभरा सहित कई अन्य आरोपियों की पेशी हो चुकी है.