लखनऊ : शहर में अलग-अलग जगहों पर हुए दो हादसों में दो लोगों की जान चली गई. पहला मामला काकोरी क्षेत्र का है, जहां एक्सयूवी की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने एक्सयूवी व उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दूसरा मामला सरोजनीनगर थाना क्षेत्र का है, जहां एक ट्रक चालक ने कार सवार को रौंद दिया. पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
लखनऊ में हुए दो सड़क हादसों में एक युवक सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. पहला मामला थाना काकोरी क्षेत्र अंतर्गत का है, जहां फिरोजपुर मलिहाबाद निवासी शिव चरण उर्फ मोनू अपने साथी राजकुमार संग काकोरी किसी काम से गया हुआ था. वापस घर आते समय तेज एक्सयूवी से बाइक की टक्कर हो गई, जिसके बाद बाइक चालक व पीछे बैठा साथी घायल हो गए. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेज दिया, जहां डाॅक्टरों ने शिव चरण को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मौके से एक्सयूवी को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है.
इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव ने बताया कि "लखनऊ हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माण कार्य के चलते रुट डाइवर्जन किया गया है, जिस कारण बाइक व एक्सयूवी की टक्कर हो गई और युवक की मौत हो गई. पुलिस ने एक्सयूवी का थोड़ी दूरी तक पीछा करने के बाद चालक को पकड़ लिया है. एक्सयूवी राजाजीपुरम निवासी संदीप त्रिवेदी की है, फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है."
वहीं दूसरी ओर प्रभारी निरीक्षक सरोजनीनगर संतोष कुमार आर्य के मुताबिक, विकास राजपूत कानपुर रोड स्थित एलडीए कॉलोनी में रहता था. शनिवार देर रात भतीजे शुभांकर संग घूमने निकला था. पीएससी बटालियन के पास पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने कार में टक्कर मार दी. विरोध जताते हुए विकास ने ट्रक चालक को उतरने के लिए कहा. इस पर चालक ने उनके पैरों पर ट्रक चढ़ा दिया. इससे विकास गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने आनन-फानन में घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आरोपी चालक की तलाश की जा रही है. परिवार में पत्नी ज्योति के अलावा बेटी सोनिया व बेटा चेतन है.