लखनऊ: राजधानी लखनऊ के थाना अमीनाबाद की पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के पास से दुकान से चुराया गया भारी मात्रा में कपड़ा भी बरामद किया है.
अमीनाबाद थाना के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि अमीनाबाद मार्केट में कपड़े की दुकान में काम करने वाले दो व्यक्ति दुकान से कपड़ा चोरी करते थे. इसके बाद इकट्ठा करके उनको दूसरी दुकान पर भेज देते थे. दो दिन पहले चोरों ने बड़ी संख्या में गर्म कपड़े चुराकर दुकान से पार कर दिए थे. दुकानदार ने जब चोरी की जानकारी अमीनाबाद थाने की पुलिस को दी, तो पुलिस ने छानबीन की. जिसमें दुकान पर काम करने वाले प्रदीप विश्वकर्मा व रवि वर्मा को अमीनाबाद पुलिस ने कसाईबाड़ा चौराहे के पास से आज बोरियों में भरे कपड़े सहित गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे लोग दुकान से कपड़ा चोरी करके दूसरी दुकान पर भेज देते थे. पुलिस गिरफ्तार किए गए दोनों शातिर चोरों को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.