फतेहाबाद: टोहाना में लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने उत्तर प्रदेश के दो जवान सहित हरियाणा के एक युवक को हेरोइन तस्करी के मामले में पकड़ा था. पुलिस रिमांड के दौरान खुलासा हुआ है कि अलीगढ़ एसडीएम के गनमैन के रूप में तैनात जवान अवैध हथियारों की तस्करी का भी काम करता था. तस्करी में दूसरा पुलिस जवान भी उसका साथ देता था. टोहाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
फतेहाबाद पुलिस ने नशे के कारोबार पर अंकुश लगाते हुए तीन युवकों को 938 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए तीन आरोपियों में से दो यूपी पुलिस के जवान हैं. आरोपियों की पहचान प्रदीप निवासी भोड़ी, विजय निवासी बसौली अलीगढ़ और सौरभ निवासी किला मुहल्ला टोहाना के रूप में हुई है. इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को रिमांड पर ले लिया.
मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस ने एसडीएम के सुरक्षा गार्ड रहे युवक के घर जाकर जांच की. जांच के दौरान पुलिस को युवक के घर से अवैध असहला बरामद हुआ. इसके बारे में जानकारी देते हुए जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने उत्तर प्रदेश में जाकर सारी जानकारी इकठ्ठा की है. इस दौरान पुलिस ने आरोपी युवक के घर से अवैध असहला और बीस हजार रुपये नकद बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. जहां से अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़ में एक और कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर पहुंचा घर