ETV Bharat / state

सीएम योगी की मेहनत लाई रंग, आगरा में शुरू हुई जर्मन फुटवियर कंपनी की दो इकाइयां - लखनऊ समाचार

यूपी में निवेश को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार की मेहनत रंग लाने लगी है. मंगलवार को आगरा में जर्मन फुटवियर कंपनी वॉन वेलेक्स ने अपनी दो इकाइयां शुरू की.

cm yogi
सीएम योगी
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 2:08 AM IST

लखनऊ: योगी सरकार की तरफ से प्रदेश में निवेश के अनुकूल किए गए प्रयासों के परिणामस्वरूप जर्मनी की वॉन वेलेक्स फुटवियर कंपनी की दो इकाइयां आगरा में शुरू हो गई हैं. फुटवियर कंपनी की इन इकाइयों का उद्घाटन मंगलवार को अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग आलोक कुमार ने किया.

यूपी में 300 करोड़ का निवेश करेगी वॉन वेलेक्स
वॉन वेलेक्स कंपनी प्रदेश में विभिन्न चरणों में तीन परियोजनाओं में लगभग 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इससे लगभग 10 हजार लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. इन इकाइयों में एक साल में 50 लाख जोड़ी जूतों के निर्माण का लक्ष्य है.

मंगलवार को उद्घाटित इकाइयों की स्थापना एक्सपोर्ट प्रमोशन इंडस्ट्रियल पार्क आगरा में भारत के ईआट्रिक इंडस्ट्रीज ग्रुप के साथ साझेदारी में की गई. इन दोनों इकाइयों में कुल 2000 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. इन इकाइयों की क्षमता एक साल में 25 लाख जोड़ी जूतों के उत्पादन की है.

सरकार के प्रयास लाए रंग
इन इकाइयों के शुभारंभ के मौके पर अपर मुख्य सचिव स्थापना एवं औद्योगिक विकास आलोक कुमार ने राज्य सरकार की ओर से प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने निवेशक को बधाई देते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में संकट को अवसर में बदलने के विजन के परिणाम मिलने प्रारंभ हो गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, सूक्ष्म-लघु एवं मध्यम उद्यम और निवेश प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के दिशा निर्देशन में यह संभव हुआ है.

उन्होंने बताया कि अब मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक नई एकीकृत निवेश एवं सुगमता संस्था 'इन्वेस्ट यूपी' का गठन किया गया है. औद्योगिक विकास मंत्री तथा एमएसएमई मंत्री इस संस्था के उपाध्यक्ष हैं. इन्वेस्ट यूपी की संचालन समिति के अध्यक्ष अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त हैं.

ईआट्रिक इंडस्ट्रीज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आशीष जैन ने बताया कि इस परियोजना में विभिन्न प्रकार के 25 लाख जोड़े जूतों का वार्षिक उत्पादन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जर्मन प्रौद्योगिकी और उत्तर प्रदेश के जनसांख्यिकीय लाभांश के तालमेल का एक अनुपम उदाहरण है. परियोजना के अधीन प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, अनुसंधान, विकास, विपणन और उत्पादन ईयाट्रिक इंडस्ट्रीज के सहयोग से किया जाएगा.

वॉन वेलेक्स कंपनी द्वारा 10,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में जेवर (यमुना एक्सप्रेस-वे) औद्योगिक विकास प्राधिकरण में दिसंबर 2020 तक एक नई उत्पादन इकाई स्थापित करने की संभावना है. जबकि कोसी कोटवन मथुरा में 7.5 एकड़ में एक और विनिर्माण इकाई प्रस्तावित है.

वर्चुअल मीडिया के माध्यम से आयोजित उद्घाटन समारोह में कंपनी के सीईओ कासा एवरेज, जीएमबीएच मनफ्रेड एवरेज, अध्यक्ष, ईआट्रिक इंडस्ट्रीज ग्रुप राजकुमार जैन, आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर एंड एक्सपोर्ट चैंबर के अध्यक्ष पूरन डाबर, रफीक ए मालिक समेत अन्य लोग उद्घाटन समारोह में मौजूद रहे.

लखनऊ: योगी सरकार की तरफ से प्रदेश में निवेश के अनुकूल किए गए प्रयासों के परिणामस्वरूप जर्मनी की वॉन वेलेक्स फुटवियर कंपनी की दो इकाइयां आगरा में शुरू हो गई हैं. फुटवियर कंपनी की इन इकाइयों का उद्घाटन मंगलवार को अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग आलोक कुमार ने किया.

यूपी में 300 करोड़ का निवेश करेगी वॉन वेलेक्स
वॉन वेलेक्स कंपनी प्रदेश में विभिन्न चरणों में तीन परियोजनाओं में लगभग 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इससे लगभग 10 हजार लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. इन इकाइयों में एक साल में 50 लाख जोड़ी जूतों के निर्माण का लक्ष्य है.

मंगलवार को उद्घाटित इकाइयों की स्थापना एक्सपोर्ट प्रमोशन इंडस्ट्रियल पार्क आगरा में भारत के ईआट्रिक इंडस्ट्रीज ग्रुप के साथ साझेदारी में की गई. इन दोनों इकाइयों में कुल 2000 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. इन इकाइयों की क्षमता एक साल में 25 लाख जोड़ी जूतों के उत्पादन की है.

सरकार के प्रयास लाए रंग
इन इकाइयों के शुभारंभ के मौके पर अपर मुख्य सचिव स्थापना एवं औद्योगिक विकास आलोक कुमार ने राज्य सरकार की ओर से प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने निवेशक को बधाई देते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में संकट को अवसर में बदलने के विजन के परिणाम मिलने प्रारंभ हो गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, सूक्ष्म-लघु एवं मध्यम उद्यम और निवेश प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के दिशा निर्देशन में यह संभव हुआ है.

उन्होंने बताया कि अब मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक नई एकीकृत निवेश एवं सुगमता संस्था 'इन्वेस्ट यूपी' का गठन किया गया है. औद्योगिक विकास मंत्री तथा एमएसएमई मंत्री इस संस्था के उपाध्यक्ष हैं. इन्वेस्ट यूपी की संचालन समिति के अध्यक्ष अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त हैं.

ईआट्रिक इंडस्ट्रीज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आशीष जैन ने बताया कि इस परियोजना में विभिन्न प्रकार के 25 लाख जोड़े जूतों का वार्षिक उत्पादन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जर्मन प्रौद्योगिकी और उत्तर प्रदेश के जनसांख्यिकीय लाभांश के तालमेल का एक अनुपम उदाहरण है. परियोजना के अधीन प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, अनुसंधान, विकास, विपणन और उत्पादन ईयाट्रिक इंडस्ट्रीज के सहयोग से किया जाएगा.

वॉन वेलेक्स कंपनी द्वारा 10,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में जेवर (यमुना एक्सप्रेस-वे) औद्योगिक विकास प्राधिकरण में दिसंबर 2020 तक एक नई उत्पादन इकाई स्थापित करने की संभावना है. जबकि कोसी कोटवन मथुरा में 7.5 एकड़ में एक और विनिर्माण इकाई प्रस्तावित है.

वर्चुअल मीडिया के माध्यम से आयोजित उद्घाटन समारोह में कंपनी के सीईओ कासा एवरेज, जीएमबीएच मनफ्रेड एवरेज, अध्यक्ष, ईआट्रिक इंडस्ट्रीज ग्रुप राजकुमार जैन, आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर एंड एक्सपोर्ट चैंबर के अध्यक्ष पूरन डाबर, रफीक ए मालिक समेत अन्य लोग उद्घाटन समारोह में मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.