लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे क्राइम को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार सक्रिय हैं. बड़े पैमाने पर पिछले दिनों आईपीएस अधिकारी और पीपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए. इस फेरबदल के तहत दो ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों को राजधानी लखनऊ में सीओ की जिम्मेदारी दी गई है.
इसे भी पढ़ें:- आरबीआई की आय में वृद्धि के कारण सरकार को सरप्लस ट्रांसफर हुआ: कोटक
2 ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों को जिम्मेदारी -
- लखनऊ पुलिस में फेरबदल किया गया है.
- 2 ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों को भी राजधानी में सीओ की जिम्मेदारी दी गई है.
- लेडी आईपीएस सोनम कुमार को सीओ महानगर बनाया गया है.
- ट्रेनी आईपीएस एसएम कासिम अली को सीओ मलिहाबाद की जिम्मेदारी दी गई है.
- सीओ महानगर रहे संतोष सिंह को सीओ कैंट बनाया गया है.
- सीओ मलिहाबाद के शेषमणि पाठक को सीओ अकाउंट की जिम्मेदारी दी गई है.
- सीओ कैंट दुर्गेश सिंह को सीओ ट्रैफिक और डॉ. अर्चना सिंह सीओ मॉडल कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी दी गई है.