ETV Bharat / state

लखनऊ : मोबाइल पर मिले नोटिफिकेशन से पकड़े गए चोर - लखनऊ पुलिस

राजधानी लखनऊ के थाना हसनगंज क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से दो चोरों को चोरी करते हुए पकड़ा गया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने चोरों को जेल भेज दिया. पुलिस ने इनके पास से दो बोरी रबर रोल और एक बोरी पॉलिश रबर बरामद की है.

मोबाइल पर मिले नोटिफिकेशन से पकड़े गए चोर
मोबाइल पर मिले नोटिफिकेशन से पकड़े गए चोर
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 5:27 PM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के थाना हसनगंज क्षेत्र में एक युवक ने सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से दो चोरों को चोरी करते हुए पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरों को जेल भेज दिया. पुलिस ने दोनों चोरों के पास से दो बोरी रबर रोल और एक बोरी पॉलिश रबर बरामद की है.

गोदाम का ताला खुलते मिला नोटिफिकेशन

दरअसल, राजधानी लखनऊ के थाना हसनगंज क्षेत्र के रहने वाले आशुतोष मिश्रा ने सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से दो चोरों को अपने गोदाम में रखे सामान को चोरी करते हुए पकड़ लिया. आप को बता दें कि आशुतोष मिश्रा का गोदाम डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास है. जहां पर उन्होंने सीसीटीवी कैमरा लगवा रखा है. सुबह 4:00 बजे उनके गोदाम का ताला जैसे ही खुला, उसकी सूचना नोटिफिकेशन के माध्यम से उनके मोबाइल पर पहुंच गई. जैसे ही उन्हें नोटिफिकेशन मिली, आशुतोष मिश्रा को गोदाम के ताला खुलने की जानकारी हो गई.

दोनों चोरों को पकड़ा गया

चोरों के गोदाम में घुसने की नोटिफिकेशन मिलते ही आशुतोष ने कैमरा ओपेन कर दिया. गोदाम में उन्होंने दो चोरों को चोरी करते हुए देखा. इसके बाद आशुतोष ने तुरंत पड़ोसियों और परिचितों को सूचना दी. सूचना मिलने पर अकील अहमद और पीयूष मिश्रा समेत कई अन्य लोग गोदाम पर पहुंचे. इन लोगों ने गोदाम को चारों तरफ से घेर लिया और पुलिस को भी सूचना दे दी. जैसे ही चोर गाड़ी पर सामान लोड कर बाहर निकलने का प्रयास किए मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़ लिया.

एक आरोपी गोदाम में कर चुका है काम

पुलिस के मुताबिक चोरों की पहचान सीतापुर के रामपुर मथुरा स्थित तुलसीपुर गांव के महेश और शिव पूजन के रूप में हुई है. महेश पहले आशुतोष के गोदाम में काम कर चुका है. उसने ही गोदाम के लॉकर की दूसरी चाबी बनवाई थी. पुलिस ने इन दोनों चोरों के पास से दो बोरी रबर रोल और एक बोरी पॉलिश रबर बरामद की है. इसके बाद इन दोनों चोरों को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की. इसके बाद इन्हें जेल भेज दिया गया.

सभी लगवाएं सीसीटीवी कैमरा

इस संबंध में आशुतोष मिश्रा ने कहा कि वो सभी को यही सलाह देंगे कि वे अपने-अपने गोदाम और भवन में सीसीटीवी कैमरा लगवाएं. ताकि उसके माध्यम से उनके न रहते यदि किसी भी तरह की अनहोनी होती है, तो उससे अपने आप को बचाया जा सके.

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के थाना हसनगंज क्षेत्र में एक युवक ने सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से दो चोरों को चोरी करते हुए पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरों को जेल भेज दिया. पुलिस ने दोनों चोरों के पास से दो बोरी रबर रोल और एक बोरी पॉलिश रबर बरामद की है.

गोदाम का ताला खुलते मिला नोटिफिकेशन

दरअसल, राजधानी लखनऊ के थाना हसनगंज क्षेत्र के रहने वाले आशुतोष मिश्रा ने सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से दो चोरों को अपने गोदाम में रखे सामान को चोरी करते हुए पकड़ लिया. आप को बता दें कि आशुतोष मिश्रा का गोदाम डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास है. जहां पर उन्होंने सीसीटीवी कैमरा लगवा रखा है. सुबह 4:00 बजे उनके गोदाम का ताला जैसे ही खुला, उसकी सूचना नोटिफिकेशन के माध्यम से उनके मोबाइल पर पहुंच गई. जैसे ही उन्हें नोटिफिकेशन मिली, आशुतोष मिश्रा को गोदाम के ताला खुलने की जानकारी हो गई.

दोनों चोरों को पकड़ा गया

चोरों के गोदाम में घुसने की नोटिफिकेशन मिलते ही आशुतोष ने कैमरा ओपेन कर दिया. गोदाम में उन्होंने दो चोरों को चोरी करते हुए देखा. इसके बाद आशुतोष ने तुरंत पड़ोसियों और परिचितों को सूचना दी. सूचना मिलने पर अकील अहमद और पीयूष मिश्रा समेत कई अन्य लोग गोदाम पर पहुंचे. इन लोगों ने गोदाम को चारों तरफ से घेर लिया और पुलिस को भी सूचना दे दी. जैसे ही चोर गाड़ी पर सामान लोड कर बाहर निकलने का प्रयास किए मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़ लिया.

एक आरोपी गोदाम में कर चुका है काम

पुलिस के मुताबिक चोरों की पहचान सीतापुर के रामपुर मथुरा स्थित तुलसीपुर गांव के महेश और शिव पूजन के रूप में हुई है. महेश पहले आशुतोष के गोदाम में काम कर चुका है. उसने ही गोदाम के लॉकर की दूसरी चाबी बनवाई थी. पुलिस ने इन दोनों चोरों के पास से दो बोरी रबर रोल और एक बोरी पॉलिश रबर बरामद की है. इसके बाद इन दोनों चोरों को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की. इसके बाद इन्हें जेल भेज दिया गया.

सभी लगवाएं सीसीटीवी कैमरा

इस संबंध में आशुतोष मिश्रा ने कहा कि वो सभी को यही सलाह देंगे कि वे अपने-अपने गोदाम और भवन में सीसीटीवी कैमरा लगवाएं. ताकि उसके माध्यम से उनके न रहते यदि किसी भी तरह की अनहोनी होती है, तो उससे अपने आप को बचाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.