लखनऊ : आशियाना थाना क्षेत्र में शहीद पथ स्थित बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में गुरुवार की देर शाम रामनवमी पर शोभायात्रा के दौरान मारपीट व पथराव हो गया. दोनों गुट के छात्र और छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रशासनिक भवन के सामने धरना भी दिया. दरअसल, एबीवीपी से जुड़ा एक गुट झंडे व बाजे-गाजे के साथ शोभायात्रा निकाल रहा था. इस दौरान दूसरे गुट के लोगों से तीखी नोकझोंक हो गई. इसके बाद पथराव और मारपीट होने लगी. एहतियातन परिसर में फोर्स तैनात कर दी गई है.
आशियाना थाना क्षेत्र में शहीद पथ पर स्थित बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में गुरुवार शाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र - छात्राएं रामनवमी के उपलक्ष्य में झंडे व गाजे बाजे संग विश्वविद्यालय प्रांगण में विभाग से शोभायात्रा निकाल कर प्रांगण में बने मंदिर पर आरती के लिए जा रहे थे. इसी दौरान लाइब्रेरी के पास दलित वर्ग के छात्रों के एक गुट ने शोभायात्रा को रोककर विरोध जताना शुरू कर दिया.
शोभायात्रा को रोकने पर दोनों गुटों के बीच विवाद होने लगा. इसी दौरान दलित वर्ग के गुट की तरफ से शोभायात्रा में शामिल छात्राओं पर टिप्पणी कर दी गई. इससे दूसरा गुट भी उग्र हो गया. दोनों गुटों के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई. दोनो पक्षों के बीच हुई पत्थरबाजी से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. मामला तूल पकड़ता देख विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले की सूचना स्थानीय आशियाना पुलिस को दी. सूचना पर भारी पुलिस व पीएसी बल के साथ मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया. वहीं रात में दोनों गुट अपनी मांगों को लेकर प्रशासनिक भवन के सामने धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे. देर रात तक छात्र - छात्राओं का प्रदर्शन चलता रहा.
यह भी पढ़ें : लोहिया लॉ विश्वविद्यालय में 19 शिक्षकों का रुका वेतन कुलपति के हस्तक्षेप के बाद हुआ जारी