ETV Bharat / state

रेलवे की श्रद्धालुओं को सौगात, कुंभ के लिए दो स्पेशल ट्रेनों की होगी शुरुआत

उत्तर प्रदेश में कुंभ मेले को लेकर श्रद्धालुओं के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. ये स्पेशल ट्रेन प्रयागराज से ऋषिकेश और वाराणसी से देहरादून के बीच चलेगी.

author img

By

Published : Jan 7, 2021, 10:07 PM IST

उत्तर रेलवे
उत्तर रेलवे

लखनऊः हरिद्वार में मकर संक्रांति से आयोजित कुंभ मेले को लेकर रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए दो ट्रेनों की सौगात दी है. कुंभ को लेकर ही प्रयागराज संगम से योग नगरी ऋषिकेश तक नई स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जबकि वाराणसी से देहरादून के बीच चलने वाली जनता एक्सप्रेस को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाने का फैसला लिया गया है.

इस ट्रेन का भी शुरू होगा संचालन
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जगतोष शुक्ला ने बताया कि कुंभ मेले में श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है. 04265 वाराणसी- देहरादून स्पेशल ट्रेन 10 जनवरी से व 04266 देहरादून-वाराणसी स्पेशल ट्रेन 11 जनवरी से चलाई जाएगी. वाराणसी से स्पेशल ट्रेन सुबह 8:25 बजे रवाना होकर लखनऊ 16:25 बजे और अगले दिन सुबह 6:30 बजे देहरादून पहुंचेगी. वापसी में स्पेशल ट्रेन देहरादून से 18:15 बजे चलकर अगले दिन सुबह 7:50 बजे लखनऊ व 15:40 बजे वाराणसी पहुंचेगी.

कोविड प्रोटोकॉल का रखा जाएगा ध्यान
कोविड प्रोटोकॉल के तहत इस ट्रेन में भी सभी यात्री आरक्षण कराकर ही सफर कर सकेंगे. स्पेशल ट्रेन का ठहराव सेवापुरी, परसीपुर, भदोही, मोद (केवल 04265 के लिए) सुरियावा, सरायकंसराय (केवल 04265 के लिए), जंघई, बादशाहपुर, गौरा (केवल 04265 के लिए), अमेठी, गौरीगंज, जायस, फुरसतगंज, रायबरेली, हरचंदपुर, बछरावां, लखनऊ, लखनऊ वेस्ट (केवल 04266 के लिए) किया गया है. आलमनगर, काकोरी (केवल 04266 के लिए), मलिहाबाद, दिलावरनगर (केवल 04266 के लिए), रहीमाबाद, (केवल 04266 के लिए), संडीला, बालामऊ जंक्शन, हरदोई, आंझी शाहाबाद (केवल 04265 के लिए), शाहजहांपुर, बरेली रामपुर, मुरादाबाद, कांठ, स्योहारा, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद जंक्शन, चंडोक, लक्सर जंक्शन, ज्वालापुर, हरिद्वार, रायवाला, डोईवाला, हरावाला ( केवल 04266 के लिए) स्टेशनों पर दिया गया है. स्पेशल ट्रेन में स्लीपर, थर्ड एसी, सेकंड एसी और जनरल कोच लगाए गए हैं.

ऋषिकेश के लिए स्पेशल ट्रेन
प्रयागराज संगम से लेकर योग नगरी ऋषिकेश के लिए नई स्पेशल ट्रेन चलाने की भी घोषणा हो गई है. 04229 प्रयागराज संगम-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन 10 जनवरी से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को चलेगी. 04230 योग नगरी ऋषिकेश-प्रयागराज संगम स्पेशल ट्रेन 11 जनवरी से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और सोमवार को चलेगी. प्रयागराज संगम से स्पेशल ट्रेन 2335 बजे रवाना होकर अगले दिन तड़के 2:55 बजे लखनऊ और 14:35 बजे योग नगरी ऋषिकेश पहुंचेगी. वापसी में योग नगरी ऋषिकेश से स्पेशल ट्रेन 15:20 बजे रवाना होकर अगले दिन 1:35 बजे लखनऊ और 7:20 बजे प्रयागराज संगम पहुंचेगी.

स्पेशल ट्रेन का ठहराव प्रयागराज, प्रतापगढ़ जंक्शन, अमेठी, गौरीगंज, रायबरेली, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, नजीबाबाद, लक्सर, हरिद्वार, मोतीचूर एवं रायवाला स्टेशनों पर दिया गया है. इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल कोच लगाए गए हैं.

लखनऊः हरिद्वार में मकर संक्रांति से आयोजित कुंभ मेले को लेकर रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए दो ट्रेनों की सौगात दी है. कुंभ को लेकर ही प्रयागराज संगम से योग नगरी ऋषिकेश तक नई स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जबकि वाराणसी से देहरादून के बीच चलने वाली जनता एक्सप्रेस को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाने का फैसला लिया गया है.

इस ट्रेन का भी शुरू होगा संचालन
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जगतोष शुक्ला ने बताया कि कुंभ मेले में श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है. 04265 वाराणसी- देहरादून स्पेशल ट्रेन 10 जनवरी से व 04266 देहरादून-वाराणसी स्पेशल ट्रेन 11 जनवरी से चलाई जाएगी. वाराणसी से स्पेशल ट्रेन सुबह 8:25 बजे रवाना होकर लखनऊ 16:25 बजे और अगले दिन सुबह 6:30 बजे देहरादून पहुंचेगी. वापसी में स्पेशल ट्रेन देहरादून से 18:15 बजे चलकर अगले दिन सुबह 7:50 बजे लखनऊ व 15:40 बजे वाराणसी पहुंचेगी.

कोविड प्रोटोकॉल का रखा जाएगा ध्यान
कोविड प्रोटोकॉल के तहत इस ट्रेन में भी सभी यात्री आरक्षण कराकर ही सफर कर सकेंगे. स्पेशल ट्रेन का ठहराव सेवापुरी, परसीपुर, भदोही, मोद (केवल 04265 के लिए) सुरियावा, सरायकंसराय (केवल 04265 के लिए), जंघई, बादशाहपुर, गौरा (केवल 04265 के लिए), अमेठी, गौरीगंज, जायस, फुरसतगंज, रायबरेली, हरचंदपुर, बछरावां, लखनऊ, लखनऊ वेस्ट (केवल 04266 के लिए) किया गया है. आलमनगर, काकोरी (केवल 04266 के लिए), मलिहाबाद, दिलावरनगर (केवल 04266 के लिए), रहीमाबाद, (केवल 04266 के लिए), संडीला, बालामऊ जंक्शन, हरदोई, आंझी शाहाबाद (केवल 04265 के लिए), शाहजहांपुर, बरेली रामपुर, मुरादाबाद, कांठ, स्योहारा, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद जंक्शन, चंडोक, लक्सर जंक्शन, ज्वालापुर, हरिद्वार, रायवाला, डोईवाला, हरावाला ( केवल 04266 के लिए) स्टेशनों पर दिया गया है. स्पेशल ट्रेन में स्लीपर, थर्ड एसी, सेकंड एसी और जनरल कोच लगाए गए हैं.

ऋषिकेश के लिए स्पेशल ट्रेन
प्रयागराज संगम से लेकर योग नगरी ऋषिकेश के लिए नई स्पेशल ट्रेन चलाने की भी घोषणा हो गई है. 04229 प्रयागराज संगम-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन 10 जनवरी से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को चलेगी. 04230 योग नगरी ऋषिकेश-प्रयागराज संगम स्पेशल ट्रेन 11 जनवरी से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और सोमवार को चलेगी. प्रयागराज संगम से स्पेशल ट्रेन 2335 बजे रवाना होकर अगले दिन तड़के 2:55 बजे लखनऊ और 14:35 बजे योग नगरी ऋषिकेश पहुंचेगी. वापसी में योग नगरी ऋषिकेश से स्पेशल ट्रेन 15:20 बजे रवाना होकर अगले दिन 1:35 बजे लखनऊ और 7:20 बजे प्रयागराज संगम पहुंचेगी.

स्पेशल ट्रेन का ठहराव प्रयागराज, प्रतापगढ़ जंक्शन, अमेठी, गौरीगंज, रायबरेली, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, नजीबाबाद, लक्सर, हरिद्वार, मोतीचूर एवं रायवाला स्टेशनों पर दिया गया है. इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल कोच लगाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.