लखनऊ: राजधानी के गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर-6 में पीएनजी पाइप लाइन में लीकेज से आग लग गई. इस घटना में दो लोग झुलस गए. पीएनजी और फायर विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. इस दौरान आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
जानकारी के अनुसार गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर-6 में पीएनजी पाइप लाइन लीक हो गई. इसके चलते जमीन के नीचे से आग निकलने लगी. इसी बीच उस जगह पर एक युवक मैगी बना रहा था जो इस हादसे का शिकार हो गया.
यह भी पढ़ें : नो पार्किंग से नगर निगम ने उठाई गाड़ी तो युवकों ने बूथ संचालक को पीटकर फोड़ा सिर
आग में झुलसे लोगों का लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है. आग की सूचना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. फायर ब्रिगेड की टीम के साथ आग पर काबू पाया.
थाना प्रभारी गोमती नगर विस्तार प्रशांत कुमार मिश्र ने बताया कि सेक्टर -6 में पाइप लाइन लीकेज से आग लगने का मामला सामने आया है. इसमें लीकेज की वजह से दो युवक झुलस गए थे जो वहीं पास में मैगी बेच रहे थे. उन्हें तत्काल अस्पताल भेज दिया गया. साथ ही पाइप लाइन की गैस को बंद भी कराया गया है.