ETV Bharat / state

लखनऊ में PFI के दो लोग विस्फोटक के साथ गिरफ्तार, यूपी में जारी हुआ अलर्ट - लखनऊ खबर

यूपी की राजधानी लखनऊ से यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने दो लोगों को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है. ये दोनों लोग पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े हैं. एसटीएफ का दावा है कि हिंदू संगठन के नेता इन दोनों लोगों के निशाने पर थे.

लखनऊ में PFI के दो लोग विस्फोटक के साथ गिरफ्तार
लखनऊ में PFI के दो लोग विस्फोटक के साथ गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 10:58 AM IST

लखनऊ: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कंट्री हेड समेत दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद अब पूरे यूपी में अलर्ट कर दिया गया है. क्योंकि एसटीएफ ने समय रहते कार्रवाई करते हुए पीएफआई के कंट्री हेड अंसद बदरुद्दीन और हथियारों की ट्रेनिंग देने वाले फिरोज खान को गिरफ्तार किया था. जिनके पास से डेटोनेटर विस्फोटक, रिवाल्वर और कारतूस बरामद हुए. बता दे पकड़े गए दोनों पीएफआई के सदस्यों के निशाने पर हिंदूवादी संगठनों के नेता थे. यह प्रदेश ही नहीं देश में कई जगहों पर धमाका करने की तैयारी में थे. लेकिन समय रहते इनको पकड़ लिया गया.

पीएफआई की साजिश नाकाम होने के बाद यूपी में अलर्ट
राजधानी लखनऊ में बड़े धमाके की साजिश को एसटीएफ ने भले ही नाकाम कर दिया है. वही पीएफआई कि पकड़े गए कंट्री हेड बदरुद्दीन ने पूछताछ ने बताया था कि उनके निशाने पर उत्तर प्रदेश के 15 से 20 जिले थे. और बसंत पंचमी के अवसर पर हिंदूवादी कार्यक्रमों को निशाना बनाते हुए धमाका करना था. उनके निशानों पर कई बड़े पदाधिकारी शामिल थे. वही अब उत्तर प्रदेश अलर्ट जारी किया गया है. वहीं इनके और भी सदस्यों की खोजबीन जारी है.

कैसे पहुंचे थे उत्तर प्रदेश
पकड़े गए पीएफआई के कंट्री हेड अंसद बदरुद्दीन और फिरोज खान को लखनऊ के कुकरेल तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया. वहीं यह दोनों सदस्य 11 फरवरी को रेल मार्ग से प्रदेश में दाखिल हुए थे. उसके बाद से ही एसटीएफ को इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने इस पूरे नेटवर्क पर काम करना शुरू कर दिया और फिर समय रहते दोनों को गिरफ्तार करके राजधानी को दहलने से पहले ही बचा लिया गया. वहीं अब पकड़े गए दोनों सदस्यों से पूछताछ में कुछ अहम खुलासे हो सकते हैं.

लखनऊ: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कंट्री हेड समेत दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद अब पूरे यूपी में अलर्ट कर दिया गया है. क्योंकि एसटीएफ ने समय रहते कार्रवाई करते हुए पीएफआई के कंट्री हेड अंसद बदरुद्दीन और हथियारों की ट्रेनिंग देने वाले फिरोज खान को गिरफ्तार किया था. जिनके पास से डेटोनेटर विस्फोटक, रिवाल्वर और कारतूस बरामद हुए. बता दे पकड़े गए दोनों पीएफआई के सदस्यों के निशाने पर हिंदूवादी संगठनों के नेता थे. यह प्रदेश ही नहीं देश में कई जगहों पर धमाका करने की तैयारी में थे. लेकिन समय रहते इनको पकड़ लिया गया.

पीएफआई की साजिश नाकाम होने के बाद यूपी में अलर्ट
राजधानी लखनऊ में बड़े धमाके की साजिश को एसटीएफ ने भले ही नाकाम कर दिया है. वही पीएफआई कि पकड़े गए कंट्री हेड बदरुद्दीन ने पूछताछ ने बताया था कि उनके निशाने पर उत्तर प्रदेश के 15 से 20 जिले थे. और बसंत पंचमी के अवसर पर हिंदूवादी कार्यक्रमों को निशाना बनाते हुए धमाका करना था. उनके निशानों पर कई बड़े पदाधिकारी शामिल थे. वही अब उत्तर प्रदेश अलर्ट जारी किया गया है. वहीं इनके और भी सदस्यों की खोजबीन जारी है.

कैसे पहुंचे थे उत्तर प्रदेश
पकड़े गए पीएफआई के कंट्री हेड अंसद बदरुद्दीन और फिरोज खान को लखनऊ के कुकरेल तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया. वहीं यह दोनों सदस्य 11 फरवरी को रेल मार्ग से प्रदेश में दाखिल हुए थे. उसके बाद से ही एसटीएफ को इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने इस पूरे नेटवर्क पर काम करना शुरू कर दिया और फिर समय रहते दोनों को गिरफ्तार करके राजधानी को दहलने से पहले ही बचा लिया गया. वहीं अब पकड़े गए दोनों सदस्यों से पूछताछ में कुछ अहम खुलासे हो सकते हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.