लखनऊ : राजधानी में बेकरी संचालक समेत दो अलग-अलग क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटना (road accident in lucknow) में दो लोगों की मौत हो गई. निगोहां में एक युवक अपनी बेकरी की दुकान बंद कर रहा था तभी पीछे से वाहन की टक्कर से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं पीजीआई के ट्रांसपोर्ट नगर में काम करने वाले युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि पूर्व प्रधान अंकुर मिश्रा निवासी ग्राम भगवानपुर पोस्ट निगोहां ने बताया कि 28 दिसंबर को 9:00 बजे रात के ताज मोहम्मद उर्फ मुन्ना अचानक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सीएससी मोहनलालगंज लखनऊ ले जाया गया, जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गई. एसआई धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक की भगवानपुर निगोहां में मेन रोड पर शान बेकरी के नाम से एक दुकान है. मंगलवार को मृतक अपनी दुकान को बंद करके दुकान के बाहर झाड़ू लगा रहा था. अचानक एक अज्ञात वाहन से टक्कर लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
वहीं दूसरी ओर पीजीआई पुलिस ने बताया कि सर्वेश उपाध्याय ने सूचना दी कि उसके बड़े भाई शेखर उपाध्याय अवध होटल ट्रांसपोर्ट नगर पर काम करते थे. रोज की तरह बड़े भाई शेखर उपाध्याय उम्र करीब 28 साल 28 दिसंबर को 2 बजे अपनी मोटरसाइकिल से घर आ रहे थे, जैसे ही बड़े भाई शहीद पथ के सामने पहुंचे. अज्ञात वाहन से मोटरसाइकिल में टक्कर लग गई, जिससे बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें : सुभासपा चीफ बोले, सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी, बिना आरक्षण के नहीं होने देंगे चुनाव