लखनऊ : राजधानी के अलग अलग इलाकों में दो लोगों की सड़क हादसे में इलाज के दौरान मौत हो गई. गोमतीनगर थाना (Gomtinagar Police Station) अंतर्गत बहराइच निवासी एक बुजुर्ग अपने परिवार सहित लखनऊ आकर ऑटो में बैठ कर कही जा रहे थे. तभी कार ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे वह घायल हो गए इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई. वहीं चिनहट थाना क्षेत्र में निजी कंपनी में कार्यरत एक व्यक्ति जो ढाबे पर खाना खाकर जा रहे थे. तभी अज्ञात वाहन की टक्कर से वह घायल हो गए. इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी भी मौत हो गई.
गोमतीनगर पुलिस (Gomtinagar Police) ने बताया कि रविवार को दोपहर बाद रमेश कुमार पांडेय निवासी ग्राम नकटिचक थाना रानीपुर जनपद बहराइच पत्नी शिव दुलारी व अपनी बेटी नेहा पांडेय व होने वाले दामाद शुभम पांडेय के साथ समतामूलक चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहे की तरफ जा रहे थे. तभी फन मॉल गोमतीनगर के सामने तेज रफ्तार से आ रही कार ने उनके ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें रमेश कुमार पांडे और उनकी पत्नी शिव दुलारी को गंभीर चोटें आ गईं. दोनों लोगों को मौके से स्थानीय पुलिस की मदद से राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान रमेश कुमार पांडेय कि मंगलवार को मृत्यु हो गई उनकी पत्नी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
थाना प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्रा (Station Officer Dinesh Chandra Mishra) ने बताया कि मृतक रमेश कुमार पांडे के साले वेद प्रकाश मिश्र की शिकायत पर पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं, दूसरी ओर चिनहट थाना अंतर्गत एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि धर्मपाल निषाद निवासी थाना पटरंगा जिला अयोध्या जो कि आईपीएल कंपनी स्थित देवा रोड थाना चिनहट लखनऊ में प्राइवेट नौकरी करता था. 31 दिसंबर 2022 कि रात लगभग 10 बजे नेहा ढाबा टेल्को देवा रोड से खाना खाकर शिवपुरी गणेशपुर रहमान पुर थाना चिनहट आ रहा था. तभी अज्ञात पीछे से तेज रफ्तार एक वाहन ने धर्मपाल निषाद को जोरदार टक्कर मार दिया. इसमें धर्मपाल निषाद गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको स्थानीय लोगों की मदद से व पुलिस के द्वारा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इसके बाद घायल व्यक्ति के परिजनों को सूचना दी गई. इसके बाद जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने ट्रामा सेंटर व इसके बाद बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन धर्मपाल की मृत्यु बलरामपुर अस्पताल में मंगलवार को इलाज के दौरान हो गई इंस्पेक्टर चिनहट आलोक राव के मुताबिक मृतक के बेटे सर्वेश निवासी ग्राम कायमपुर थाना पटरंगा जनपद अयोध्या के शिकायत पर अज्ञात वाहन के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली गई है.
यह भी पढ़ें : पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार की जमानत कोर्ट ने की मंजूर, जानिए क्या है मामला