लखनऊ: प्रदेश में कोरोना संक्रमण धीरे- धीरे बढ़ रहा हैं. मंगलवार को 2 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. ये दोनों मरीज प्रयागराज और बागपत के रहने वाले है. इससे पहले सोमवार को राज्य में कुल 3 कोविड पॉजिटिव मरीज मिले थे. इस दौरान 7 मरीज रिकवर भी हुए थे. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 46 हैं. प्रदेश में मंगलवार को 55 हजार 461 जांच की गई हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पॉजिटिव आए दोनों मरीजों के सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया हैं. बागपत में महज 13 सैंपल में एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं प्रयागराज में 361 सैंपल में से एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. फिलहाल प्रदेश कोरोना संक्रमण के 46 एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा मामले गौतमबुद्ध नगर और मेरठ में हैं. यहां 7-7 एक्टिव केस हैं. वहीं कुशीनगर में 5 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा अम्बेडकर नगर में 4, अमरोहा और महाराजगंज में 3-3 संक्रमित मरीज हैं.
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए अस्पतालों में सख्ती शुरू हो गई है. कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सोमवार से अस्पतालों की इमरजेंसी में मरीजों की भर्ती शुरू की गई. इस दौरान ट्रायज एरिया में मरीजों को भर्ती कर इलाज मुहैया कराने की प्रक्रिया की गई. बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी में 24 मरीज की आरटी-पीसीआर जांच हुई. रिपोर्ट आने तक मरीजों को ट्रायज एरिया में भर्ती किया गया. 9 मरीजों की एंटीजेन जांच हुई. जबकि ओपीडी में आए 50 मरीजों का आरटी-पीसीआर जांच हुई है.
इसी तरह सिविल अस्पताल में लगभग 70 मरीजों की आरटी-पीसीआर जांच हुई. लोकबंधु इमरजेंसी में 10 मरीजों की आरटी-पीसीआर जांच की गई. इमरजेंसी में आने वाले किसी भी मरीज का इलाज नहीं रोका गया. ट्रायज एरिया में डॉक्टर्स कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इलाज मुहैया कराया गया. राहत की बात यह है कि अभी तक किसी भी मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में मिले तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज, 51 हुए एक्टिव केस