लखनऊ : अवैध रूप से चल रहे हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग का शिकंजा लगातार कस रहा है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की टीम ने राजधानी में दो और अवैध अस्पतालों में ताला जड़ दिया. अब तक 11 अवैध अस्पतालों को सील किया जा चुका है. अभी आठ और ऐसे अस्पतालों पर सीलिंग की कार्रवाई बाकी है.
रविवार को छुट्टी के बावजूद स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की टीम ने अवैध अस्पतालों के खिलाफ अभियान चलाया. टीमें दुबग्गा चौराहे के निकट दो हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर को बंद कराया. कार्यवाहक सीएमओ व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके सिंह के मुताबिक उन्नति हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में ढेरों खामियां मिली थीं. इसी तरह बुद्धा हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में भी जांच में काफी कमियां उजागर हुईं थीं. इनमें डॉक्टर, प्रशिक्षित स्टाफ और पंजीकरण समेत दूसरी खामियां मिली थीं.
इसे भी पढ़ेः लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी में बेड फुल, मरीजों को नहीं किया जा रहा भर्ती
जिलाधिकारी के निर्देश पर लगातार मानकों के खिलाफ चल रहे अस्पतालों पर कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही बाकी चिह्नित अस्पतालों पर शिकंजा कसा जाएगा. डॉ. एमके सिंह ने बताया कि लगातार अवैध अस्पतालों पर कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही बचे हुए चिह्नित अस्पतालों पर भी कार्रवाई की जाएगी.