ETV Bharat / state

प्रदेश में मिले मंकीपॉक्स के दो संदिग्ध मरीज, जांच के लिए केजीएमयू भेजे गए सैंपल

लखनऊ और शाहजहांपुर में मंकीपॉक्स के दो संदिग्ध मरीज मिलने से उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. दोनों मरीजों के सैंपल के जांच के लिए केजीएमयू भेजा दिया गया है. वहीं, प्रदेश सरकार ने राज्य में 750 बेड मंकीपॉक्स मरीज के लिए बेड रिजर्व रखा है.

Etv Bharat
प्रदेश में मिले मंकीपॉक्स के दो संदिग्ध मरीज
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 1:56 PM IST

लखनऊ : देश में धीरे-धीरे अपने पांव पसार रहे मंकीपॉक्स को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह सर्तक है. सोमवार को प्रदेश में मंकीपॉक्स के दो संदिग्ध मरीज पाए गए हैं. त्योहार को देखते हुए प्रदेश में कोरोना के साथ ही मंकीपॉक्स का खतरा भी बढ़ता दिख रहा है. इस दौरान संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए केजीएमयू भेजे गए हैं. इनमें एक लखनऊ और दूसरा शाहजहांपुर से है. मंकीपॉक्स के लक्षण मिलने के बाद जांच के लिए इनके सैंपल कलेक्ट किए गए थे.

शाहजहांपुर के रहने वाले छह साल के एक बच्चे को बुखार आ रहा था. इसके बाद उसके शरीर में फफोले पड़ गए. परिवार वालों ने उसको मेडिकल कॉलेज में दिखाया. मंकीपॉक्स के लक्षण मान कर डॉक्टरों ने बच्चे को वार्ड में भर्ती कर लिया. अब उसकी जांच कराई जा रही है. वहीं, राजधानी के फैजुल्लागंज के संस्कृतपुरम में एक बच्चे में मंकीपॉक्स जैसे लक्षण दिखे थे. जिसकी सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.

ये भी पढ़ें- मोहर्रम जुलूस के चलते रहेगा लखनऊ में डायवर्जन, बाहर निकलने से पहले पढ़ लें खबर

नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुडौली की चिकित्सीय टीम ने मरीज के घर का दौरा किया गया और बच्चे का सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए केजीएमयू भेजा दिया. रोगी के घर के आसपास के घरों का भी सर्वे कराया गया. हालांकि अभी तक सर्वे के दौरान कोई रोगी नहीं मिला. फिलहाल क्षेत्र की स्थिति सामान्य है. क्षेत्रीय जनता को टीम द्वारा जागरूक किया गया. यूपी में मंकीपॉक्स को लेकर सभी जिलों के कोविड अस्पताल में 10 बेड रिजर्व कर दिए गए हैं. यानी पूरे प्रदेश में 750 बेड रिजर्व करके तैयारी पूरी करने का दावा किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : देश में धीरे-धीरे अपने पांव पसार रहे मंकीपॉक्स को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह सर्तक है. सोमवार को प्रदेश में मंकीपॉक्स के दो संदिग्ध मरीज पाए गए हैं. त्योहार को देखते हुए प्रदेश में कोरोना के साथ ही मंकीपॉक्स का खतरा भी बढ़ता दिख रहा है. इस दौरान संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए केजीएमयू भेजे गए हैं. इनमें एक लखनऊ और दूसरा शाहजहांपुर से है. मंकीपॉक्स के लक्षण मिलने के बाद जांच के लिए इनके सैंपल कलेक्ट किए गए थे.

शाहजहांपुर के रहने वाले छह साल के एक बच्चे को बुखार आ रहा था. इसके बाद उसके शरीर में फफोले पड़ गए. परिवार वालों ने उसको मेडिकल कॉलेज में दिखाया. मंकीपॉक्स के लक्षण मान कर डॉक्टरों ने बच्चे को वार्ड में भर्ती कर लिया. अब उसकी जांच कराई जा रही है. वहीं, राजधानी के फैजुल्लागंज के संस्कृतपुरम में एक बच्चे में मंकीपॉक्स जैसे लक्षण दिखे थे. जिसकी सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.

ये भी पढ़ें- मोहर्रम जुलूस के चलते रहेगा लखनऊ में डायवर्जन, बाहर निकलने से पहले पढ़ लें खबर

नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुडौली की चिकित्सीय टीम ने मरीज के घर का दौरा किया गया और बच्चे का सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए केजीएमयू भेजा दिया. रोगी के घर के आसपास के घरों का भी सर्वे कराया गया. हालांकि अभी तक सर्वे के दौरान कोई रोगी नहीं मिला. फिलहाल क्षेत्र की स्थिति सामान्य है. क्षेत्रीय जनता को टीम द्वारा जागरूक किया गया. यूपी में मंकीपॉक्स को लेकर सभी जिलों के कोविड अस्पताल में 10 बेड रिजर्व कर दिए गए हैं. यानी पूरे प्रदेश में 750 बेड रिजर्व करके तैयारी पूरी करने का दावा किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.