लखनऊ: गोसाईगंज पुलिस ने डकैती का षडयंत्र रच रहे दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से तीन बदमाश भागने में कामयाब हो गए. गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कई औजार बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम संतोष कुमार व नन्हे हैं.
राजधानी लखनऊ की गोसाईगंज पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. शातिर अभियुक्त अपने गिरोह के साथ एक सुनसान बाग में बैठकर डकैती का षडयंत्र रच रहे थे. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली. मौके पर पहुंची गोसाईगंज पुलिस ने बाग की घेराबंदी की. जहां डकैत पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने मौके से दो शातिर अपराधी संतोष कुमार व नन्हे को गिरफ्तार कर लिया. जबकि उनके 3 साथी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस फरार हुए अभियुक्तों की तलाश में जुटी है.
सूचना मिली थी कि ग्राम हसनापुर के बाग में कुछ बदमाश इकट्ठा है. जो डकैती डालने के लिए षडयंत्र रच रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर अभियुक्त संतोष कुमार व नन्हे को गिरफ्तार कर लिया. वहीं उनके 3 साथी फरार हो गए. शातिर अभियुक्त कुछ दिन पहले भी चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं. पकड़े गए दोनों शातिर अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया.
-धीरेंद्र प्रताप कुशवाहा, इंस्पेक्टर गोसाईगंज