लखनऊ: योगी सरकार के दो मंत्री उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के गांव जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्राविधिक शिक्षा मंत्री व उन्नाव जिले की प्रभारी मंत्री कमला रानी वरुण और श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य तत्काल उन्नाव के लिए रवाना हो रहे हैं.
बीती रात पीड़िता ने तोड़ दिया दम
बता दें कि उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता का शुक्रवार रात सफदरगंज अस्पताल दिल्ली में निधन हो गया है. पीड़िता का शव उसके गांव के लिए रवाना किया जा चुका है. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी पहले से ही उन्नाव पहुंची हुई हैं. ऐसे में सीएम योगी ने अपने दो मंत्रियों को पीड़िता के गांव जाने के निर्देश दिए हैं.
दो मंत्री तत्काल रवाना
प्रियंका गांधी के उन्नाव जाने से योगी सरकार पर यह दबाव है कि सरकार का भी कोई प्रतिनिधि पीड़िता के घर तक जाए. जिससे आमजन में यह संदेश जाए कि योगी सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सरकार के दो मंत्री तत्काल उन्नाव के लिए रवाना हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें- उन्नाव गैंगरेप पीड़िता का शव पोस्टमार्टम के बाद पैतृक गांव के लिए रवाना