लखनऊ: डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल लीग के बी डिवीजन के दो मैच शुक्रवार को खेले गए. पहला मैच जॉक्स 11 और किंग्समैन के बीच खेला गया. पहले मैच में जॉक्स 11 की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1-0 के स्कोर से मैच अपने नाम कर लिया. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. हालांकि, मैच के बीच में जॉक्स 11 की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच अपने नाम कर लिया. जॉक्स 11 की टीम के खिलाड़ी सागर ने मैच के 29वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिलाई.
दूसरा मैच ब्रायन 11 और नॉर्थरन वूल्व्स के बीच खेला गया
डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल लीग के बी डिवीजन का दूसरा मैच ब्रायन 11 और नॉर्थरन वूल्व्स के बीच खेला गया. दोनों ही टीम के बीच कांटे की टक्कर देखी गई. दोनों टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि, मैच के दौरान किसी भी टीम के खिलाड़ी को कामयाबी नहीं मिली और बिना गोल के मैच खत्म हो गया. दोनों टीमों के बीच मैच ड्रॉ हो गया.
सोमवार को भी ब्रायन 11 ने दर्ज कराई थी जीत
बुधवार को ब्रायन 11 और शिव फुटबॉल के बीच मैच खेला गया था. ब्रायन के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5-0 के स्कोर से मैच अपने नाम कर लिया. टीम की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रमन ने दो गोल दागे. वहीं आर्यन, ऋषभ और सादिक राजा ने एक-एक गोल कर मैच एकतरफा कर दिया था. ब्रायन टीम के शानदार प्रदर्शन के सामने शिव फुटबॉल के पसीने छूट गए थे.
बुधवार को दूसरा मैथ उन्नाव 11 और शिव फुटबॉल एकेडमी के बीच में खेला गया था. दूसरे मैच में भी शिव फुटबॉल टीम के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके और शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए उन्नाव 11 की टीम ने 2-0 से मैच अपने नाम कर लिया था. उन्नाव की टीम के खिलाड़ी रोहित और शिवम ने एक-एक गोल किया था.
केडी सिंह बाबू स्टेडियम और टीएस क्लब टीम ने जीता मैच
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को टीएस स्पोर्ट्स क्रिकेट फ्रेंडशिप क्रिकेट सीरीज के दो मैच खेले गए. पहला मैच एनआरसीए और केडी सिंह की टीम के बीच में खेला गया. दूसरा मैच एकलव्य और टीएस क्लब की टीम के बीच खेला गया. पहला मैच केडी सिंह बाबू स्टेडियम की टीम ने 4 विकेट से जीता, वहीं दूसरा मैच टीएस क्लब टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से अपने नाम कर लिया.