लखनऊ : राजधानी के बाजारखाला थाना क्षेत्र में अचानक कार का दरवाजा खोल देने से स्कूटी सवार दो लोग टकरा गए. हादसे में एक युवक की मौत (Two killed in road accident in Lucknow) हो गई, दूसरा घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं दूसरी ओर काकोरी के आगरा एक्सप्रेस वे पर कोहरे के कारण आलू लदा डाला अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गया, जिससे तीन लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लोकबंधु अस्पताल भिजवाया, जहां इलाज के दौरान एक आलू व्यापारी की मौत हो गई. घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के अनुसार, मिल एरिया भरतुपरी निवासी आलोक सिंह (20) मंगलवार देर शाम साथी शिवम के साथ स्कूटी से लोहा मंडी जा रहा था. वह मालवीय नगर तिराहे के आगे पहुंचा ही था तभी पार्क के सामने खड़ी कार का पीछे वाला गेट अचानक खुल गया. कार के गेट से टकराकर पास से गुजर रही स्कूटी अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक से टकरा गई. हादसे में स्कूटी चालक आलोक के सिर व चेहरे में गंभीर चोट आ गई. खून से लथपथ होकर वह बेसुध हो गया, वहीं हादसे में स्कूटी पर पीछे बैठा शिवम व बाइक सवार एक महिला भी चोटिल हो गए. चीख पुकार सुन आसपास के लोग जुटते इसके पहले ही कार सवार गाड़ी लेकर मौके से भाग निकला. एकजुट हुए लोगों ने तीनों को पड़ोस में स्थित निजी अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी हालत देख चिकित्सकों ने आलोक को ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया. इलाज के दौरान आलोक की मौत हो गई. युवक के परिवार में मां निर्मला एवं बहन नीतू है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया, वहीं शिवम व बाइक सवार घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.
पुलिस ने बताया कि बंथरा निवासी ताहिर अली आलू का व्यवसाय करते थे. सोमवार को वह अपने कृष्णानगर के कनौसी निवासी बहनोई इरफान के साथ आलू की खरीदारी करने शाहजहांपुर गए थे. आलू लेकर रात में वह डाले से बंथरा लौट रहे थे. डाला बंथरा निवासी आशीष चला रहा था. रात वह काकोरी इलाके में आगरा एक्सप्रेस वे पर टोल प्लाजा के पहले पहुंचे ही थे तभी डाला अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया. चालक आशीष ने किसी तरह डाले को नियंत्रित किया, लेकिन अगले ही पल डाला दोबारा डिवाइडर से टकराकर पलट गया. हादसा देख हड़कंप मच गया. देखते ही देखते मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई. डाले में किनारे बैठे ताहिर के गर्दन और सिर में गंभीर चोट आ गई, वहीं इरफान और आशीष मामूली रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल भिजवाया, जहां इलाज के दौरान ताहिर की मंगलवार रात मौत हो गई, वहीं आशीष को इलाज के बाद छुट्टी दे गई. इरफान का इलाज अभी चल रहा है.
एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि पश्चिम जोन में दो अलग अलग स्थानों पर कार का गेट खोलने से एक स्कूटी सवार युवक की मौत व डाला पलटने से आलू व्यापारी सहित दो लोगों की दुर्घटना में मौत हो गई. दोनों सड़क दुर्घटनाओं में मौत के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें : एलडीए ने राजधानी में 15 हजार करोड़ रुपये के निवेश की रखी आधारशिला