ETV Bharat / state

लखनऊ सड़क हादसे में दो की मौत 6 घायल - बाइक और कार में टक्कर

लखनऊ में कार व मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत से मोटरसाइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं, दूसरी ओर काम कर वापस आ रहे दो युवकों में से हादसे के दौरान एक की मौत हो गई. दो अलग-अलग इलाको में हुए सड़क हादसों में दो लोगो की सांसे थम गईं.

etv bharat
हादसा
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 11:01 PM IST

लखनऊः हरदोई लखनऊ हाईवे पर गुलाल खेड़ा मोड़ के पास बाइक और कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, इंदिरानगर में रविवार को पुताई कारीगर अपने साथी के साथ काम कर वापस आ रहा था, तभी बाइकअनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे पोताई कारीगर की मौत हो गई और साथी घायल हो गया.

रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गुलाल खेड़ा मोड़ के पास बाइक और कार में आमने-सामने भिड़ंत में कार से सीतापुर निवासी राजेश कुमार अपने सास-ससुर को छोड़ने बरेली जा रहे थे, जिसमें पत्नी सीतारानी, सास प्रभा और देवी ससुर वीरेंद्रनाथ सवार थे. इनको मामूली चोटे पहुंची हैं. वहीं, बाइक पर सवार उन्नाव जनपद निवासी ज्ञानचंद को हल्की-फुल्की चोट आई है. साथ ही पीछे बैठे रामशंकर गंभीर रूप से घायल हो गए.

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी. वहीं, रामशंकर की हालत गंभीर देख उसे ट्रामा रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

थाना प्रभारी रहीमाबाद अख्तियार अहमद अंसारी ने बताया कि रविवार को भदोइया गांव के पास क्विड कार और बाइक में टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की हालात नाजुक बनी हुई है और चार लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.

उधर, दूसरी तरफ इंदिरानगर के गायत्री नगर निवासी जगजीवन (25) पुताई मजदूर था. भाई सूरज प्रसाद के मुताबिक जगजीवन रविवार को अपने साथी के साथ मजदूरी के लिए गया था. रविवार शाम को वह घर लौट रहा था. इस बीच अचानक ब्रेक मारने से बाइक फिसलकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. पीछे बैठे जगजीवन सड़क पर गिरकर चोटिल हो गए. पुलिस ने जगजीवन को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, उनके साथी के पैर में फ्रैक्चर होने से लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पढ़ेंः संभल में आवारा पशु को बचाने के चक्कर में पलटी डबल डेकर बस, 7 घायल और दो की हालत गंभीर

लखनऊः हरदोई लखनऊ हाईवे पर गुलाल खेड़ा मोड़ के पास बाइक और कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, इंदिरानगर में रविवार को पुताई कारीगर अपने साथी के साथ काम कर वापस आ रहा था, तभी बाइकअनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे पोताई कारीगर की मौत हो गई और साथी घायल हो गया.

रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गुलाल खेड़ा मोड़ के पास बाइक और कार में आमने-सामने भिड़ंत में कार से सीतापुर निवासी राजेश कुमार अपने सास-ससुर को छोड़ने बरेली जा रहे थे, जिसमें पत्नी सीतारानी, सास प्रभा और देवी ससुर वीरेंद्रनाथ सवार थे. इनको मामूली चोटे पहुंची हैं. वहीं, बाइक पर सवार उन्नाव जनपद निवासी ज्ञानचंद को हल्की-फुल्की चोट आई है. साथ ही पीछे बैठे रामशंकर गंभीर रूप से घायल हो गए.

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी. वहीं, रामशंकर की हालत गंभीर देख उसे ट्रामा रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

थाना प्रभारी रहीमाबाद अख्तियार अहमद अंसारी ने बताया कि रविवार को भदोइया गांव के पास क्विड कार और बाइक में टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की हालात नाजुक बनी हुई है और चार लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.

उधर, दूसरी तरफ इंदिरानगर के गायत्री नगर निवासी जगजीवन (25) पुताई मजदूर था. भाई सूरज प्रसाद के मुताबिक जगजीवन रविवार को अपने साथी के साथ मजदूरी के लिए गया था. रविवार शाम को वह घर लौट रहा था. इस बीच अचानक ब्रेक मारने से बाइक फिसलकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. पीछे बैठे जगजीवन सड़क पर गिरकर चोटिल हो गए. पुलिस ने जगजीवन को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, उनके साथी के पैर में फ्रैक्चर होने से लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पढ़ेंः संभल में आवारा पशु को बचाने के चक्कर में पलटी डबल डेकर बस, 7 घायल और दो की हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.