लखनऊ : पुलिस विभाग में ट्रांसफर का दौर जारी है. सोमवार को दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. जिन दो आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं वह दोनों ही 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इस ट्रांसफर लिस्ट से पहले भी 12 से अधिक आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए थे. वहीं बीते दिनों कई डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए थे.
विभाग की ओर से जारी की गई लिस्ट के तहत राजधानी लखनऊ में अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी सोनम कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के पद पर नवीन तैनाती दी गई है. वहीं राजधानी लखनऊ में अपर पुलिस अधीक्षक लखनऊ ग्रामीण के पद पर तैनात 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी आदित्य लांग्हे को अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी के पद पर नवीन तैनाती दी गई है.