लखनऊः किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में यूं तो कोई न कोई समस्या बनी रहती है. बीते बृहस्पतिवार को केजीएमयू में ओपीडी में मरीजों को ढाई घंटे तक काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. केजीएमयू में सुबह तकरीबन 12 बजे टेक्निकल फॉल्ट से बिजली चली गई. बिजली जाने की वजह से कई वार्डों और ओपीडी में मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
तकरीबन ढाई घंटे तक बिजली रही गुल
केजीएमयू में ओपीडी समेत पीआरओ ऑफिस, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के ऑफिस और कई अन्य विभागों में तकरीबन ढाई घंटे तक बिजली गुल रही. लोगों ने बताया कि सर्वर ठप होने की वजह से पर्चे नहीं बन रहे हैं. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसे सरासर गलत बताया और हॉस्पिटल से बने ओपीडी के पर्चों के आंकड़ों को भी सामने रख दिया.
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने कहा कि मेहताब बाग के एच तीन स्टेशन में टेक्निकल फॉल्ट होने की वजह से किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के तमाम हिस्सों में बिजली का फ्लक्चुएशन बना रहा. 12:00 से 2:15 तक के बीच लाइट आती जाती रही और कई बार बिजली उपलब्ध नहीं थी. उन्होंने कहा कि लाइट जाने के बावजूद सभी मरीजों का पंजीकरण ऑनलाइन ही कराया गया है. यहां तक कि ओपीडी में आए रोगियों की संख्या भी 8501 रही, इसलिए सर्वर के ठप होने जैसी कोई बात नहीं थी.