लखनऊ : लविवि कैंपस में बर्थडे पार्टी (birthday party in Lucknow University) के दौरान बीए सेकेंड ईयर व थर्ड ईयर के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान एक छात्र को गंभीर चोटें आ गईं. जिसके बाद छात्र को इलाज के लिए ट्राॅमा सेंटर भेजा गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घायल छात्र की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है. वहीं प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने छात्रों से संवाद कर माहौल दुरुस्त करने की पहल की है. लखनऊ विश्वविद्यालय कैंपस में दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई. बताया जा रहा है कि बीए सेकेंड ईयर और थर्ड ईयर के छात्र बर्थडे पार्टी के दरमियान आमने सामने आ गए. जिसमें छात्र अभिराज सिंह को गम्भीर चोटें आ गईं. जिसको इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. घायल छात्र अभिराज के सर हाथ व कंधे पर चोट आई हैं. मौके पर पहुंची पुलिस पूछताछ कर जांच पड़ताल में लग गई है.
इंस्पेक्टर ने बताया कि सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था. छात्र अभिराज सिंह को चोट आई थी. अभिराज की ओर से शिकायत की गई है. जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने यह भी जानकारी दी है कि इससे पहले भी छात्रों के दोनों गुटों में मारपीट हो चुकी है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस के अनुसार, लखनऊ विश्वविद्यालय की कैंटीन में दो पक्षों में किसी बातचीत को लेकर विवाद हुआ था. उस विवाद के दौरान पेपर में छेद करने वाले सूजे से एक व्यक्ति ने एक छात्र को घायल किया. इस संबंध में तहरीर प्राप्त कर कार्रवाई की जा रही है. सेकेंड ईयर के छात्र अभिराज के ऊपर हमला किया गया. बर्थडे पार्टी के दौरान छात्रों के बीच विवाद हुआ था.
माहौल सुधारने को प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने छात्रों से किया संवाद : लखनऊ विश्वविद्यालय में बीते बुधवार को हुई मारपीट की घटना के बाद परिसर में छात्रों में डर का माहौल है. परिसर में लगातार हो रहे विवाद के बाद कैंटीन जाने को लेकर छात्रों में डर सा बैठ गया है. जिसको लेकर शुक्रवार को एलयू प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने विश्वविद्यालय का भ्रमण करते हुए छात्र-छात्राओं के साथ संवाद किया. बाहरी छात्रों की जांच के लिए बोर्ड के सदस्य चीफ प्रॉक्टर प्रो. राकेश द्विवेदी (Chief Proctor Prof. Rakesh Dwivedi) के साथ सुबह से ही निकले. टैगोर लाइब्रेरी, पवेलियन पार्क, सभी विभागों की कैंटीन में भ्रमण किया. वहां मौजूद छात्र-छात्राओं से बात की और समस्याएं पूछीं. वहीं जो छात्र कक्षा के समय बाहर घूम रहे थे, उन्हें वापस कक्षा में भेजा.
चीफ प्रॉक्टर ने कैंटीन में मौजूद छात्रों से बात की तो विद्यार्थियों ने बताया कि मारपीट के माहौल से डर लगता है. चीफ प्रॉक्टर ने विद्यार्थियों को आश्वस्त कराया कि विश्वविद्यालय के माहौल को लगातार सुधारने का प्रयास किया जा रहा है. बाहरी छात्रों के प्रवेश पर रोक लगाई जा रही है. प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने विद्यार्थियों से भी बाहरी लोगों के आवागमन की जानकारी देने का कहा. शुक्रवार को भी कई बाहरी लड़के मिले, जिन्हें विश्वविद्यालय से बाहर भेजा गया. लखनऊ विश्वविद्यालय में शुक्रवार को कुलसचिव संजय मेधावी (Registrar Sanjay Medhavi) ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को एडिशनल और असिस्टेंट डीन स्टूडेंट वेलफेयर की जिम्मेदारी दी. तीन शिक्षक फिजिक्स विभाग के डॉ. अमृतांशु शुक्ला, पॉलिटिक्ल साइंस के डॉ. राघवेन्द्र प्रताप सिंह एवं गणित विभाग की डॉ. अलका राय को एडिशनल डीन स्टूडेंट वेलफेयर की जिम्मेदारी सौंपी गई. इसके साथ ही 23 शिक्षकों को असिस्टेंट डीन स्टूडेंट वेलफेयर का काम सौंपा गया.
यह भी पढ़ें : बेस्ट बिरयानी होटल का मालिक गिरफ्तार, गैस रिसाव के चलते लगी थी आग