लखनऊ: राजधानी में जालसाजों पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी ने 'ऑपरेशन-420' चलाया है. इस अभियान के तहत रविवार को पारा थाना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवकों पर आरोप है कि लोगों को नौकरी का झांसा देकर विदेश भेजने के नाम पर ठगी करते थे. पुलिस ने इनके पास से पासपोर्ट और काफी मात्रा में कागजात बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का सरगना फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
दोनों युवक सचिवालय में नौकरी और विदेश भेजने के नाम पर ठगी करते थे. पारा थाना क्षेत्र के ही रहने वाले एक युवक से लाखों रुपए वसूले थे. युवक ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद दोनों लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गैंग का सरगना राशिद कुरैशी अभी फरार है, जिसके लिए पुलिस टीम लगाई गई है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी भी की जाएगी.
-लाल प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी आलमबाग