ETV Bharat / state

लखनऊ : सीएम के सोशल मीडिया सेल में तैनात 2 कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव

गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोकभवन स्थित मुख्यमंत्री के मीडिया सेल के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं प्राप्त हुआ है. हालांकि मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

सीएम योगी( फाइल फोटो).
सीएम योगी( फाइल फोटो).
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 2:09 AM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री कार्यालय लोक भवन में भी कोरोना का संक्रमण फैल गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सोशल मीडिया सेल से दो व्यक्तियों के संक्रमित होने की खबर आ रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोक भवन में पंचम तल पर बैठते हैं. इसी परिसर में स्थित सी ब्लॉक में सचिवालय के विभिन्न कार्यालय संचालित होते हैं. इसी के साथ ही भूतल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सोशल मीडिया सेल भी संचालित किया जाता है. इसमें 2 कर्मचारियों में कोरोनावायरस की पुष्टि होने की खबर आ रही है. इसके बाद सभी को वर्क फ्रॉम होम करते हुए क्वारंटाइन की सलाह दे दी गई है. हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

बताते चलें कि इन दो कर्मचारियों के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर कार्यरत दो सिक्योरिटी गार्ड में भी कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री आवास को सैनिटाइज किए जाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

इसके अलावा बुधवार को 2019 बैच की एक आईएएस अधिकारी में भी कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. आईएस अमृतपाल कौर यहां ट्रेनिंग के लिए आई थी. इनके साथ 18 आईएएस अफसर भी मौजूद थे. 3 आईएएस अफसर फ्लाइट से लखनऊ आए थे, जिनके सैंपल लेकर कोरोना जांच की गई थी. इनमें से आईएएस अमृतपाल कौर में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई.

इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार के पांच मंत्री भी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इन मंत्रियों के साथ इनके परिजनों में भी कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई है. राजधानी में इस वक्त कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है. गुरुवार को 24 घंटे में 308 नए मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.

लखनऊ : मुख्यमंत्री कार्यालय लोक भवन में भी कोरोना का संक्रमण फैल गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सोशल मीडिया सेल से दो व्यक्तियों के संक्रमित होने की खबर आ रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोक भवन में पंचम तल पर बैठते हैं. इसी परिसर में स्थित सी ब्लॉक में सचिवालय के विभिन्न कार्यालय संचालित होते हैं. इसी के साथ ही भूतल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सोशल मीडिया सेल भी संचालित किया जाता है. इसमें 2 कर्मचारियों में कोरोनावायरस की पुष्टि होने की खबर आ रही है. इसके बाद सभी को वर्क फ्रॉम होम करते हुए क्वारंटाइन की सलाह दे दी गई है. हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

बताते चलें कि इन दो कर्मचारियों के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर कार्यरत दो सिक्योरिटी गार्ड में भी कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री आवास को सैनिटाइज किए जाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

इसके अलावा बुधवार को 2019 बैच की एक आईएएस अधिकारी में भी कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. आईएस अमृतपाल कौर यहां ट्रेनिंग के लिए आई थी. इनके साथ 18 आईएएस अफसर भी मौजूद थे. 3 आईएएस अफसर फ्लाइट से लखनऊ आए थे, जिनके सैंपल लेकर कोरोना जांच की गई थी. इनमें से आईएएस अमृतपाल कौर में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई.

इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार के पांच मंत्री भी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इन मंत्रियों के साथ इनके परिजनों में भी कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई है. राजधानी में इस वक्त कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है. गुरुवार को 24 घंटे में 308 नए मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.