लखनऊ : शहर में दो अलग अलग इलाकों में हुए सड़क हादसों (road accident in lucknow) में दो लोगों की मौत हो गई. बीबीडी थाना (BBD Police Station Lucknow) क्षेत्र में स्थित फीनिक्स प्लासियो के कर्मचारी व गोसाईगंज थाना (Gosaiganj Police Station Lucknow) क्षेत्र में बीए प्रथम वर्ष में पढ़ने वाले एक छात्र की सड़क हादसे (student died in road accident) में मौत हो गई है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बाराबंकी जलालपुर निवासी रामकुमार (26) सुशांत गोल्फ सिटी स्थित फीनिक्स प्लासियो मॉल में नौकरी करता था. गुरुवार सुबह वह घर से ड्यूटी के लिए निकला था. बीबीडी अनौरा पुल के पास टीवीएस एजेंसी के सामने पीछे से आ रही अज्ञात फॉर्च्यूनर कार ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे रामकुमार छिटक कर सड़क पर गिर पड़ा. राहगीरों की सूचना पर पहुंचा बीबीडी पुलिस ने घायल रामकुमार को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने रामकुमार के फोन से भाई पुष्पेंद्र को सूचना दी. भाई की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है.
वहीं गोसाईंगंज निवासी अभिनव यादव उर्फ सुखराम (19) दोस्त जितेंद्र के साथ बुधवार रात काम से निकला था. रात में वह लोग बाइक से घर लौट रहे थे. सुलतानपुर हाईवे स्थित मुंशीगंज के करीब बाइक मोड़ते वक्त पीछे से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे अभिनव यादव और जितेंद्र घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान गुरुवार को अभिनव की मौत हो गई. जितेंद्र का इलाज चल रहा है. पिता आशाराम ने बताया कि अभिनव बीए प्रथम वर्ष का छात्र था.
यह भी पढ़ें : सपा मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल के खिलाफ एक और FIR, महिला ने लगाया रेप की धमकी का आरोप