लखनऊ: प्रदेश की योगी सरकार ने कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए राजधानी लखनऊ और नोएडा में कमिश्नरी प्रणाली लागू की है. वहीं पुलिस विभाग में डीजी स्तर के 4 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं.
होमगार्ड घोटाले के तहत डीजी होमगार्ड के पद से हटाए गए जीएल मीना को नई तैनाती देते हुए पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश राज्य मानवाधिकार आयोग लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए एस जावीद अहमद को पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है.
दो अन्य सीनियर आईपीएस अधिकारी विश्वजीत महापात्रा और डीएल रत्नम के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है. विश्वजीत महापात्रा पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस उत्तर प्रदेश को पुलिस महानिदेशक रूल्स एंड मैनुअल उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है. डीएल रत्नम पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश राज्य मानवाधिकार आयोग लखनऊ को पुलिस महानिदेशक मानवाधिकार उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है.
इसे भी पढ़ें- मऊ: सपा नेता व पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या