ETV Bharat / state

76 लाख रुपये लेकर फरार हुए दो ATM कस्टोडियन, विभूतिखंड थाने में मामला दर्ज - lucknow latest news

बैंक के एटीएम में कैश लोड करने वाले दो कस्टोडियन 76 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. जिसके बाद सीएमएस कंपनी के शाखा प्रबंधक ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभूतिखंड थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.

Atm, vibhutikhand  Vibhutikhand police station  Two custodians absconding  absconding with Rs 76 lakh  विभूतिखंड थाने में मामला दर्ज  76 लाख रुपये लेकर फरार  lucknow latest news  lucknow crime news
Atm, vibhutikhand Vibhutikhand police station Two custodians absconding absconding with Rs 76 lakh विभूतिखंड थाने में मामला दर्ज 76 लाख रुपये लेकर फरार lucknow latest news lucknow crime news
author img

By

Published : May 6, 2022, 10:12 AM IST

लखनऊ: बैंक के एटीएम में कैश लोड करने वाले दो कस्टोडियन 76 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. जिसके बाद सीएमएस कंपनी के शाखा प्रबंधक ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभूतिखंड थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है. बताया गया कि विभूतिखंड इलाके में स्थित सीएमएस इन्फोसिस्टम कंपनी में काम करने वाले दोनों कर्मचारी अंब्रीश मिश्रा व आदर्श पांडेय बैंक एटीएम में कैश लोड करने का काम करते हैं. सीएमएस कंपनी के शाखा प्रबंधक अरिदमन सिंह के मुताबिक, 19 अप्रैल को राजधानी के रूट नंबर सात पर कस्टोडियन अंब्रीश मिश्रा व आदर्श पांडेय को एटीएम में लोड करने के लिए ड्यूटी लगाई गई थी. दोनों ने ब्रांच के वाल्ट से रूट के 36 एटीएम में लोड करने के लिए एक करोड़ 97 लाख रुपये लिए थे. दोनों को 95 लाख रुपये लोड करना था. वहीं, 97 लाख रुपये वापस शाम को वाल्ट में जमा करना था. लेकिन शाम को जब रुपयों का मिलान किया गया तो पता चला कि 5 लाख रुपये कम जमा किए गए हैं.

वहीं, जब अगले दिन दोनों कस्टोडियन ड्यूटी पर नहीं आए तो ब्रांच की ओर से दोनों को कॉल कर संपर्क किया गया. लेकिन दोनों के फोन बंद आ रहे थे. सीएमएस के शाखा प्रबंधक ने बताया कि घर वालों के साथ-साथ दोनों की नौकरी के लिए गारंटी देने वालों से भी संपर्क किया गया. सभी ने घर न आने की बात कही. इसके बाद जांच की गई तो पता चला कि दोनों 76 लाख 26 हजार 500 रुपये गबन कर फरार हो गए हैं. विभूतिखंड प्रभारी निरीक्षक डॉ. आशीष कुमार मिश्रा के मुताबिक, शाखा प्रबंधक अरिदमन सिंह की तहरीर पर अंब्रीश मिश्रा व आदर्श पांडेय के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें - यूपी में एक रुपये प्रति यूनिट महंगी हो सकती है बिजली?

प्रबंधक अरिदमन सिंह के मुताबिक रकम कम मिलने के बाद दोनों को जिन एटीएम पर रकम जमा करनी थी. उनकी जांच करने के लिए रिपोर्ट भेजी गई. इस पर वाराणसी ब्रांच से कस्टोडियन संतोष पटेल व प्रवीण गुप्ता के साथ ऑडिटर रामू सिंह को भेजा गया. सभी ने मिलकर जांच की. जांच में सामने आया कि किसी एटीएम में 6 हजार तो कहीं तीस लाख रुपये कम मिले. दोनों ने मिलकर कुल 76 लाख रुपये पार कर दिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: बैंक के एटीएम में कैश लोड करने वाले दो कस्टोडियन 76 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. जिसके बाद सीएमएस कंपनी के शाखा प्रबंधक ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभूतिखंड थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है. बताया गया कि विभूतिखंड इलाके में स्थित सीएमएस इन्फोसिस्टम कंपनी में काम करने वाले दोनों कर्मचारी अंब्रीश मिश्रा व आदर्श पांडेय बैंक एटीएम में कैश लोड करने का काम करते हैं. सीएमएस कंपनी के शाखा प्रबंधक अरिदमन सिंह के मुताबिक, 19 अप्रैल को राजधानी के रूट नंबर सात पर कस्टोडियन अंब्रीश मिश्रा व आदर्श पांडेय को एटीएम में लोड करने के लिए ड्यूटी लगाई गई थी. दोनों ने ब्रांच के वाल्ट से रूट के 36 एटीएम में लोड करने के लिए एक करोड़ 97 लाख रुपये लिए थे. दोनों को 95 लाख रुपये लोड करना था. वहीं, 97 लाख रुपये वापस शाम को वाल्ट में जमा करना था. लेकिन शाम को जब रुपयों का मिलान किया गया तो पता चला कि 5 लाख रुपये कम जमा किए गए हैं.

वहीं, जब अगले दिन दोनों कस्टोडियन ड्यूटी पर नहीं आए तो ब्रांच की ओर से दोनों को कॉल कर संपर्क किया गया. लेकिन दोनों के फोन बंद आ रहे थे. सीएमएस के शाखा प्रबंधक ने बताया कि घर वालों के साथ-साथ दोनों की नौकरी के लिए गारंटी देने वालों से भी संपर्क किया गया. सभी ने घर न आने की बात कही. इसके बाद जांच की गई तो पता चला कि दोनों 76 लाख 26 हजार 500 रुपये गबन कर फरार हो गए हैं. विभूतिखंड प्रभारी निरीक्षक डॉ. आशीष कुमार मिश्रा के मुताबिक, शाखा प्रबंधक अरिदमन सिंह की तहरीर पर अंब्रीश मिश्रा व आदर्श पांडेय के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें - यूपी में एक रुपये प्रति यूनिट महंगी हो सकती है बिजली?

प्रबंधक अरिदमन सिंह के मुताबिक रकम कम मिलने के बाद दोनों को जिन एटीएम पर रकम जमा करनी थी. उनकी जांच करने के लिए रिपोर्ट भेजी गई. इस पर वाराणसी ब्रांच से कस्टोडियन संतोष पटेल व प्रवीण गुप्ता के साथ ऑडिटर रामू सिंह को भेजा गया. सभी ने मिलकर जांच की. जांच में सामने आया कि किसी एटीएम में 6 हजार तो कहीं तीस लाख रुपये कम मिले. दोनों ने मिलकर कुल 76 लाख रुपये पार कर दिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.