लखनऊः राजधानी में पुलिस ने दो गोतस्करों को गिरफ्तार किया है. यह तस्कर सीमावर्ती जनपदों से एम्बुलेंस द्वारा मांस शहर में लाकर बेचते थे. आरोपी ग्रामीण क्षेत्र के माल थाना अंतर्गत प्रतिबंधित गौवंश को सीमावर्ती जनपदों से पकड़कर व काटकर मांस को शातिर तरीके से एम्बुलेंस या शव वाहन में भरकर कमिश्नरेट में बेंच देते थे. उच्चाधिकारियों के निर्देश पर माल पुलिस ने गोंवंश के मांस को गाड़ी सहित पकड़ लिया. वहीं मौके से फरार हुए दोनों आरोपियों को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया.
राजधानी लखनऊ में 5 जून को प्रतिबंधित गोमांस की तस्करी करने वाले आरोपियों को पता चलने पर थानाध्यक्ष माल रवीन्द्र कुमार ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक एम्बुलेंस शक के आधार पर रोकी गई. गाड़ी रुकते ही दो आरोपी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. आरोपियों के फरार होने के बाद थानाध्यक्ष माल रवीन्द्र कुमार तत्काल गाड़ी को कब्जे में लेकर 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया. घटना के 48 घंटे के भीतर ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
MLC Election: स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 4 सपा प्रत्याशियों ने किया नामांकन, अखिलेश यादव रहे मौजूद
थानाध्यक्ष माल रवीन्द्र कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर लखनऊ से आ रही कार नंबर यूपी 32 ईसी 3499 को हिकमतमली से रोककर कमिश्नरेट में वजीरगंज थाना के बावर्ची टोला निवाासी रमजान अली, वजीरगंज के नवी उल्ला, नई बस्ती बांस मण्डी का इमरान को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 2 चाकू व दो मोबाइल बरामद हुए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप