कौशांबी. स्कूल जा रहे दो बच्चों की सड़के हादसे में मौत हो गयी. वहीं, एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है. स्थानिय लोगों ने कौशांबी पुलिस को सड़क हादसे के विषय में सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के निबिया गांव की है. यहां निबिया गांव के रहने वाले इरफान खेती किसानी करते हैं. इरफान के भाई का लड़का अबू सैमा बच्चों को लेकर गाड़ी से स्कूल छोड़ने जा रहा था. जैसे ही उसकी गाड़ी गांव के बाहर बने पुल के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया. इसकी चपेट में आकर 15 वर्षीय अबू सैमा और 12 वर्षीय जुनैद की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, 8 वर्षीय मिस्बा घायल हो गयी है.
यह भी पढ़ें- बिजली विभाग ने काटे किसानों के नलकूप कनेक्शन तो भाकियू कार्यकर्ताओं ने किया कार्यालय का घेराव
हादसे की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पश्चिम शरीरा पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, दोनों मृतकों के घर में कोहराम मच गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक पश्चिम सरीरा के निबिया गांव में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. ट्रैक्टर चालक को ट्रैक्टर समेत गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप