ETV Bharat / state

रकम दोगुनी करने का लालच देकर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - लखनऊ में ठगी के आरोपी

लखनऊ की पारा पुलिस ने दिल्ली के दो ऐसे ठगों को गिरफ्तार किया है, जो पैसे को दोगुना करने का लालच देकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.

lucknow
दो ठग गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 3:42 AM IST

लखनऊ: राजधानी की पारा पुलिस ने दिल्ली के दो ऐसे ठगों को गिरफ्तार किया है, जो पैसे को दोगुना करने का लालच देकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. ठगों ने एक पीड़ित को अपने जाल में फंसा कर उससे 50 हजार रुपये ठग लिये थे. पारा पुलिस की मुस्तैदी से दिल्ली के दोनों ठगों को दबोच लिया. इन ठगों के पास से 2000 और 500 के नकली नोट के साथ 46 ग्राम स्मैक भी जब्त की है.

दो ठग गिरफ्तार
दिल्ली के गीता कॉलोनी के रहने वाले मोहम्मद अरमान अंसारी और नरैला के रहने वाले राजू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दिल्ली के रहने वाले इन ठगों के ने सलेमपुर पतोरा जनता बिहार कॉलोनी पारा के रहने वाले ताहिर के 50 हजार रुपये ठग लिये थे. ये ठग रकम को दोगुना का झांसा देते थे. जिसके बाद वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस के मुताबिक ठगों ने ताहिर से 50 हजार रुपये लिए और कहा कि जो कपड़े के बंडल में लपेट कर दिया जा रहा है, वो एक लाख रुपये है. पीड़ित से समय मांग दोनों आरोपी मौके से फरार हो गये थे.

रकम दोगुना करने का देते थे झांसा
बिना मेहनत के 50 हजार रुपये को एक झटके में अगरबत्ती के धुए से दोगुना कर एक लाख रुपये होने के लालच में ताहिर आ गया. पीड़ित ने जब घर जाकर बंडल खोला, तो उसमें नकली नोटों के बंडल निकले. जिसके बाद पारा पुलिस ने दो ठग अरमान और राजू को गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास से दो हजार के 160 और 500 के 160 चूरन वाले नोटों के अलावा 46 ग्राम स्मैक भी बरामद की है. इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़े गए ठगों के बारे में ये पता लगाया जा रहा है कि इन ठगों के द्वारा ठगी की और कितनी वारदातों को अंजाम दिया गया है.

लखनऊ: राजधानी की पारा पुलिस ने दिल्ली के दो ऐसे ठगों को गिरफ्तार किया है, जो पैसे को दोगुना करने का लालच देकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. ठगों ने एक पीड़ित को अपने जाल में फंसा कर उससे 50 हजार रुपये ठग लिये थे. पारा पुलिस की मुस्तैदी से दिल्ली के दोनों ठगों को दबोच लिया. इन ठगों के पास से 2000 और 500 के नकली नोट के साथ 46 ग्राम स्मैक भी जब्त की है.

दो ठग गिरफ्तार
दिल्ली के गीता कॉलोनी के रहने वाले मोहम्मद अरमान अंसारी और नरैला के रहने वाले राजू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दिल्ली के रहने वाले इन ठगों के ने सलेमपुर पतोरा जनता बिहार कॉलोनी पारा के रहने वाले ताहिर के 50 हजार रुपये ठग लिये थे. ये ठग रकम को दोगुना का झांसा देते थे. जिसके बाद वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस के मुताबिक ठगों ने ताहिर से 50 हजार रुपये लिए और कहा कि जो कपड़े के बंडल में लपेट कर दिया जा रहा है, वो एक लाख रुपये है. पीड़ित से समय मांग दोनों आरोपी मौके से फरार हो गये थे.

रकम दोगुना करने का देते थे झांसा
बिना मेहनत के 50 हजार रुपये को एक झटके में अगरबत्ती के धुए से दोगुना कर एक लाख रुपये होने के लालच में ताहिर आ गया. पीड़ित ने जब घर जाकर बंडल खोला, तो उसमें नकली नोटों के बंडल निकले. जिसके बाद पारा पुलिस ने दो ठग अरमान और राजू को गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास से दो हजार के 160 और 500 के 160 चूरन वाले नोटों के अलावा 46 ग्राम स्मैक भी बरामद की है. इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़े गए ठगों के बारे में ये पता लगाया जा रहा है कि इन ठगों के द्वारा ठगी की और कितनी वारदातों को अंजाम दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.