लखनऊ : राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर थना क्षेत्र में न्यू ईयर की पार्टी मनाने जा रहे दो बुलेट आमने सामने से भिड़ गईं. हादसे में बुलेट सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसको इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया है. जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
पुलिस के मुताबिक आशियाना थाना क्षेत्र के बंगला बाजार निवासी ऋषभ रावत (40) नया साल की पार्टी मनाने बुलेट से कहीं जा रहा था. सेक्टर-ओ में रेल विहार कॉलोनी के पास उसकी और सामने से आ रही बुलेट में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में दोनों बाइक सवार उछाल कर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को लोक बंधु अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने ऋषभ को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान ऋषभ ने दम तोड़ दिया. वहीं पर दूसरे बाइक सवार कुलदीप (25) को इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.
सरोजनीनगर थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरि के मुताबिक तेज रफ्तार दो बुलेटों में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई थी. हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए कृष्णानगर स्थित लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया था. जहां से चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल दोनों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था. जहां का इलाज के दौरान एक युवक (ऋषभ) की मौत हो गई थी. दूसरे युवक (कुलदीप) की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल उसे पीजीआई में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ नगर निगम के बेकाबू डंपर ने स्कूटी सवार महिला को रौंदा, चालक गिरफ्तार