ETV Bharat / state

यूपी में 1200 से अधिक जमातियों की पहचान, जांच के लिए भेजे गये 897 सैंपल, 47 लोग कोरोना पॉजिटिव - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश में अब तक तबलीगी जमात से जुड़े 12 सौ से ज्यादा लोगों की पहचान हो चुकी है. इनमें से 897 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 47 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है.

etv bharat
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 9:12 PM IST

Updated : Apr 4, 2020, 8:00 AM IST

लखनऊ : दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से निकाले गये तबलीगी जमात के लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण पाये जाने के बाद यूपी में भी जमात से जुड़े लोगों की तलाश तेज कर दी गयी है. प्रदेश में अब तक 1200 से ज्यादा जमातियों की पहचान हो चुकी है. इनमें से 897 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 47 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.


अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को लोकभन में संयुक्त कॉन्फ्रेंस कर बताया कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली की घटना को गंभीरता से लिया है और सीएम के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए अब तक 1203 जमातियों की पहचान की जा चुकी है. इसमें से 897 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं, जिसमें से अब तक 47 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है.

साथ ही उन्होंने बताया कि लखनऊ के सदर बाजार इलाके के रहने वाले कुछ लोगों के तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने की सूचना मिली है, जिसके बाद पूरे एरिया को सील कर हर घर की जांच की जा रही है

इसके अलवा 296 विदेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें क्वारंटाइन करा दिया गया है. साथ ही 228 विदेशी नागरिकों के पासपोर्ट जब्त कर इनके खिलाफ वीजा नियमों के उल्लंघन की कार्रवाई की जा रही है. इन विदेशी नागरिकों के खिलाफ 16 जनपदों में 32 एफआईआर दर्ज की गई है.

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि सभी डीएम एसपी खुद जाकर क्वारंटाइन सेंटरों की निगरानी करें. क्वारंटाइन सेंटरों के संबंध में किसी प्रकार की कोताही होने पर उन्हें जिम्मेदार माना जाएगा.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री की अपील पर कई लोगों ने सरकार को आर्थिक सहायता देने की पेशकश की है. इसके अलवा प्रदेश के शिक्षामंत्री की अगुवाई में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों और कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया है.

इस फंड का इस्तेमाल मेडिकल टेस्टिंग लैब व टेलीमेडिसिन में किया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा जो कोविड फंड बनाया गया है, उसमें भी फंड आने की शुरुआत हो गई है.

अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर आने वाले दो सार्वजनिक अवकाशों पर भी बैंक खुले रहेंगे. 6 अप्रैल को महावीर जयंती और 10 अप्रैल को गुड फ्राइडे के दिन भी बैंक खुले रहेंगे.

इसके अलवा उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कालाबाजारी व मुनाफाखोरी के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इसके लिए सभी डीएम व एसपी को निर्देश देकर निगरानी करने को कहा गया है. प्रदेश में अबतक कालाबाजारी व मुनाफाखोरी के आरोप में 91 एफआईआर दर्ज कर 129 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

वहीं, उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर बाल सुधार गृह में बंद 248 बच्चों को छोड़ने का फैसला लिया गया है. वहीं प्रदेश की जेले से अब तक 9137 बंदियों को बेल और पेरोल पर छोड़ा गया है. इसके अलावा कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री ने डीजीपी को ड्रोन का व्यापक इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है.

लखनऊ : दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से निकाले गये तबलीगी जमात के लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण पाये जाने के बाद यूपी में भी जमात से जुड़े लोगों की तलाश तेज कर दी गयी है. प्रदेश में अब तक 1200 से ज्यादा जमातियों की पहचान हो चुकी है. इनमें से 897 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 47 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.


अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को लोकभन में संयुक्त कॉन्फ्रेंस कर बताया कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली की घटना को गंभीरता से लिया है और सीएम के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए अब तक 1203 जमातियों की पहचान की जा चुकी है. इसमें से 897 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं, जिसमें से अब तक 47 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है.

साथ ही उन्होंने बताया कि लखनऊ के सदर बाजार इलाके के रहने वाले कुछ लोगों के तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने की सूचना मिली है, जिसके बाद पूरे एरिया को सील कर हर घर की जांच की जा रही है

इसके अलवा 296 विदेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें क्वारंटाइन करा दिया गया है. साथ ही 228 विदेशी नागरिकों के पासपोर्ट जब्त कर इनके खिलाफ वीजा नियमों के उल्लंघन की कार्रवाई की जा रही है. इन विदेशी नागरिकों के खिलाफ 16 जनपदों में 32 एफआईआर दर्ज की गई है.

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि सभी डीएम एसपी खुद जाकर क्वारंटाइन सेंटरों की निगरानी करें. क्वारंटाइन सेंटरों के संबंध में किसी प्रकार की कोताही होने पर उन्हें जिम्मेदार माना जाएगा.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री की अपील पर कई लोगों ने सरकार को आर्थिक सहायता देने की पेशकश की है. इसके अलवा प्रदेश के शिक्षामंत्री की अगुवाई में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों और कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया है.

इस फंड का इस्तेमाल मेडिकल टेस्टिंग लैब व टेलीमेडिसिन में किया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा जो कोविड फंड बनाया गया है, उसमें भी फंड आने की शुरुआत हो गई है.

अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर आने वाले दो सार्वजनिक अवकाशों पर भी बैंक खुले रहेंगे. 6 अप्रैल को महावीर जयंती और 10 अप्रैल को गुड फ्राइडे के दिन भी बैंक खुले रहेंगे.

इसके अलवा उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कालाबाजारी व मुनाफाखोरी के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इसके लिए सभी डीएम व एसपी को निर्देश देकर निगरानी करने को कहा गया है. प्रदेश में अबतक कालाबाजारी व मुनाफाखोरी के आरोप में 91 एफआईआर दर्ज कर 129 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

वहीं, उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर बाल सुधार गृह में बंद 248 बच्चों को छोड़ने का फैसला लिया गया है. वहीं प्रदेश की जेले से अब तक 9137 बंदियों को बेल और पेरोल पर छोड़ा गया है. इसके अलावा कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री ने डीजीपी को ड्रोन का व्यापक इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है.

Last Updated : Apr 4, 2020, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.