लखनऊः 11 मार्च को महाशिवरात्रि का त्योहार है. जिसको देखते हुए डालीगंज के प्रतिष्ठित श्री मनकामेश्वर मंदिर में इसकी तैयारियां आखिरी चरण में है. मंदिर में शिव विवाह की भी तैयारियां शुरू हो गयी हैं. मंगलवार को भोलनाथ की हल्दी और मेहंदी की रस्म अदा की गयी.
21 महिलाएं लाई गोमती नदी कलश में जल
इससे पूर्व 21 महिलाओं ने कलश में गोमती से जल लाकर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया. उसके बाद हल्दी और मेहंदी की रस्म पूरी की गयी. श्रीमहंत देव्या गिरी ने बताया कि 11 मार्च को शिव पार्वती का विवाह धूमधाम से मनाया जायेगा.
गोमती मैया के जल से होगा शिव जी का अभिषेक
सेवादार अजय तिवारी और प्रेम तिवारी अपने साथियों के साथ महाशिवरात्रि पर सुबह में गोमती के जल से जलाभिषेक करेंगे. महिला सेवादारों ने गोमती घाट से जल लाकर मंदिर में रखा है, इसी जल से महाशिवरात्रि पर अभिषेक होगा. इसके साथ 151 लीटर दुग्ध से भी अभिषेक होगा. इसी दुग्ध से बनी खीर का वितरण प्रसाद के रूप में भक्तों में होगा.
इन महिलाओं ने की हल्दी की रस्म
जलाभिषेक के लिए जल यात्रा, जो गौरजा गिरि और उपमा पांडेय के संयुक्त सानिध्य में हुई. जिसमें श्रीमती वर्तिका श्रीवास्तव, मालती शुक्ला, सुनीता चौहान, ललिता तिवारी, साई सोनी, किरण कपूर, कमलेश यादव, सीमा तिवारी, वंदना वर्मा ने सहभागिता की.