लखनऊः जनपद में आए दिन तेज रफ्तार के चलते एक्सिडेंट हो रहे हैं. बुधवार को एक बेकाबू ट्रक खड़े ट्रक से टकरा गया. सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में शहीद पथ पर एक ट्रक दूसरे ट्रक को टोचन कर रहा था. तभी तीसरा ट्रक उनसे टकरा गया. तीनों ट्रकों की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में खराब ट्रक में बैठे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.
पीछे से टकराया ट्रक
बताया जा रहा है कि डायल 112 कार्यालय के सामने बुधवार लगभग 11ः30 बजे एक ट्रक खराब हुए ट्रक को टोचन कर रहा था. तभी पीछे से स्पीड में आ रहे ट्रक ने खराब खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों ट्रक आपस में भिड़ गए. हादसे में खराब ट्रक में बैठे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि पीछे से टकराए ट्रक का ड्राइवर टक्कर लगने की वजह से स्टेरिंग में फंस गया. सूचना पर पहुंची सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल पहुंचाया.
ट्रक की बॉडी काटकर ड्राइवर को निकाला
पुलिस ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया. अग्नशमन विभाग के कर्मचारियों ने ट्रक की बॉडी को कटर से काटकर ड्राइवर को सकुशल बाहर निकाला. घायल ड्राइवर को लोहिया अस्पताल भिजवाया गया. वहां उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है.