लखनऊ : राजधानी में शुक्रवार देर रात हाईकोर्ट के जज की गाड़ी को एक ट्रक ने टक्कर मार (Truck hit car of High Court judge in lucknow) दी, जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटना में गनर और जज को मामूली चोटें आ गईं, जिनको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक अनीस को हिरासत में ले लिया है.
लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र अंतर्गत देर रात एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज की इनोवा गाड़ी में टक्कर मार दी, जिसमे जज और उनका गनर बाल बाल बच गया. ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे आगे के पहिए का टायर भी फट गया. जानकारी के मुताबिक, जज सुनील सिंह देर रात लखनऊ के गोल्डन ब्लॉसम होटल से निकल कर आए थे. तभी उनके साथ हादसा हो गया.
डीसीपी पूर्वी ह्रदेश कुमार (DCP East Hridesh Kumar) ने बताया कि देर रात इलाहाबाद हाईकोर्ट में कार्यरत जज सुनील सिंह की गाड़ी में टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि गाड़ी के अंदर बैठे जज व उनका गनर बाल-बाल बच गया. जज के गनर राधे कृष्ण मिश्र की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है. ट्रक व चालक अनीस को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : ऊर्जा मंत्री से वार्ता के बाद बिजलीकर्मियों का कार्य बहिष्कार समाप्त