ETV Bharat / state

Lucknow News : कुकर्म की कोशिश करने पर की गई थी ट्रक चालक की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

ट्रक के केबिन में लाश मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया (Lucknow News) है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच के मुताबिक मृतक का नाम हरपिंदर सिंह था और पंजाब का रहने वाला था.

ो
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 1:23 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र में सोमवार को एक ट्रक ड्राइवर की हत्या कर ट्रक के केबिन में शव रखकर हत्यारे फरार हो गए थे. पीजीआई पुलिस ने टीम गठित कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के अमोलक पश्चिम इलाके में सोमवार को एक ट्रक के केबिन से पुलिस ने शव बरामद किया था. मौके पर पहुंची पीजीआई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और फोरेंसिक टीम ने भी जांच शुरू कर दी थी, वहीं पीजीआई पुलिस में टीम गठित कर हत्यारों को पता लगाने में जुट गई थी, पीजीआई पुलिस की जांच में पता चला था कि मृतक का नाम हरपिंदर सिंह था और पंजाब का रहने वाला था.

डीसीपी हृदयेश कुमार ने बताया कि '20 मार्च को पीजीआई थाना क्षेत्र में एक ट्रक के अंदर एक डेड बॉडी मिली थी. जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि किसी ने इसकी हत्या कर उसको गाड़ी में डाल दिया है. पता लगाने पर पता हुआ कि यह डेड बॉडी चालक की है. सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि ट्रक ड्राइवर के साथ दो अन्य लोग जो खलासी के रूप में हैं वह भी लोग थे. तलाश करते हुए इन दोनों की गिरफ्तारी की गई और पूछताछ में पता चला कि खलासी रोहित के साथ में मृतक ड्राइवर ने कुकर्म करने का प्रयास किया था, जिससे न बच पाने की दशा में रोहित ने व्हील पाने से मृतक ड्राइवर के सिर पर वार कर हत्या कर दी थी. तीनों लोगों ने उससे पूर्व शराब पी थी. दोनों आरोपी रोहित कुमार व कमल हरगांव सीतापुर के रहने वाले हैं. हत्या में इस्तेमाल व्हील पाना भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.'



पीजीआई पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दिया है. खुलासा करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर राणा, राजेश कुमार सिंह, अतिरिक्त निरीक्षक अमित कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अजीत पांडे, क्राइम टीम रामू यादव, अंकुर चौधरी, सौरभ राठी की अहम भूमिका रही.

यह भी पढ़ें : UP Weather Update : बारिश से तापमान में आई गिरावट, 24 के बाद बारिश की संभावना

देखें पूरी खबर

लखनऊ : राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र में सोमवार को एक ट्रक ड्राइवर की हत्या कर ट्रक के केबिन में शव रखकर हत्यारे फरार हो गए थे. पीजीआई पुलिस ने टीम गठित कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के अमोलक पश्चिम इलाके में सोमवार को एक ट्रक के केबिन से पुलिस ने शव बरामद किया था. मौके पर पहुंची पीजीआई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और फोरेंसिक टीम ने भी जांच शुरू कर दी थी, वहीं पीजीआई पुलिस में टीम गठित कर हत्यारों को पता लगाने में जुट गई थी, पीजीआई पुलिस की जांच में पता चला था कि मृतक का नाम हरपिंदर सिंह था और पंजाब का रहने वाला था.

डीसीपी हृदयेश कुमार ने बताया कि '20 मार्च को पीजीआई थाना क्षेत्र में एक ट्रक के अंदर एक डेड बॉडी मिली थी. जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि किसी ने इसकी हत्या कर उसको गाड़ी में डाल दिया है. पता लगाने पर पता हुआ कि यह डेड बॉडी चालक की है. सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि ट्रक ड्राइवर के साथ दो अन्य लोग जो खलासी के रूप में हैं वह भी लोग थे. तलाश करते हुए इन दोनों की गिरफ्तारी की गई और पूछताछ में पता चला कि खलासी रोहित के साथ में मृतक ड्राइवर ने कुकर्म करने का प्रयास किया था, जिससे न बच पाने की दशा में रोहित ने व्हील पाने से मृतक ड्राइवर के सिर पर वार कर हत्या कर दी थी. तीनों लोगों ने उससे पूर्व शराब पी थी. दोनों आरोपी रोहित कुमार व कमल हरगांव सीतापुर के रहने वाले हैं. हत्या में इस्तेमाल व्हील पाना भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.'



पीजीआई पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दिया है. खुलासा करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर राणा, राजेश कुमार सिंह, अतिरिक्त निरीक्षक अमित कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अजीत पांडे, क्राइम टीम रामू यादव, अंकुर चौधरी, सौरभ राठी की अहम भूमिका रही.

यह भी पढ़ें : UP Weather Update : बारिश से तापमान में आई गिरावट, 24 के बाद बारिश की संभावना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.