लखनऊ: आशियाना थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. स्टेशन मास्टर ने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब से मिले आईडी कार्ड से पहचान कर उसके परिजनों को सूचित किया. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ड्राइविंग लाइसेंस से हुई मृतक की पहचान
इंस्पेक्टर आशियाना केशव कुमार तिवारी ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन मास्टर प्रदीप पांडे ने सूचना दी कि औरंगाबाद रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रांसपोर्ट नगर व उतरेठिया रेलवे स्टेशन के बीच एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है. इसके बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसकी जमा तलाशी ली. मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर उसकी पहचान अजीत पुत्र रामखेलावन रायबरेली निवासी के रूप में हुई है.
हाल ही में मृतक ने किया था प्रेम विवाह
मृतक का बड़ा भाई रंजीत कुमार ने बताया कि उसका भाई अजीत ट्रक चलाता था. करीब डेढ़ माह पूर्व औरंगाबाद झोपड़पट्टी निवासी पूजा से प्रेम विवाह किया था. इसके बाद करीब 20 दिनों से उसका भाई अपनी पत्नी पूजा संग उसके घर में रह रहा था. सोमवार को उसके भाई की बात मां मालती से हुई थी. पुलिस के मुताबिक मृतक अजीत व उसकी पत्नी पूजा के बीच मंगलवार की रात कहासुनी हुई थी. जिसके बाद नाराज होकर अजीज घर जाने की बात कहकर चला गया था. खोजबीन करने के बाद मृतक अजीत नहीं मिला और बुधवार उन्हें उसके मौत की जानकारी हुई है. मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.