लखनऊ : राजधानी स्थित सिविल अस्पताल(Civil Hospital) में जल्द ही पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी. अस्पताल परिसर में डबल व ट्रिपल बेसमेंट पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. सिविल अस्पताल में पार्किंग की समस्या को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बैठक की. बैठक में डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय(सिविल अस्पताल) में पार्किंग की समस्या को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. इस दौरान जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने अधिकारियों से कहा है कि पार्किंग की समस्या का तत्काल निराकरण कराया जाए. जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को कोई कठिनाई न हो.
जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान सिविल अस्पताल में डबल व ट्रिपल बेसमेंट पार्किंग बनाने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने बताया कि सिविल अस्पताल में तैनात अधिकारी, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य स्टाफ के वाहनों की पर्किंग पुराना सूचना भवन परिसर में कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल(Civil Hospital) में प्रतिदिन लगभग 300 की संख्या में दुपहिया वाहन पार्क किये जाते हैं.
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि दुपहिया वाहनों को अस्पताल परिसर में ही बेहतर तरीके से व्यवस्थित कराया जाए. इसके लिए किसी प्राइवेट एजेंसी के माध्यम से अस्पताल के निदेशक अपने स्तर से कार्यवाही सुनिश्चित करें. जिलाधिकारी ने बताया कि चार पहिया वाहनों की पार्किंग सड़क से हटाने के लिए किसी एजेंसी के माध्यम से वैले सर्विस का विकल्प भी बेहतर रहेगा.
अस्पताल परिसर में लागू हो वन वे व्यवस्था
बुधवार को लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सिविल अस्पताल में पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए अधिकारियों के साथध बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में पार्किंग व्यवस्था सुव्यवस्थित कराने के लिए रोड पर वन वे व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए.
इसके अलावा नगर निगम सिविल अस्पताल के आस-पास उपलब्ध सरकारी विभाग की भूमि का चिन्हिंकरण करें. जिससे इस भूमि के संबंध में नियमानुसार नगर निगम द्वारा पार्किंग/मल्टीलेवल पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए. जिलाधिकारी ने कहा कि सिविल हॉस्पिटल में स्टैक पार्किंग की व्यवस्था उपयुक्त रहेगी. स्टैक पार्किंग की व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को भूमि चिन्हिंत करने के लिए निर्देश दिए.
इसे पढ़ें- UP में सप्ताह में 5 दिन खुलेंगे स्कूल, सुबह 8 बजे से शुरू होगी ऑफलाइन क्लास